Home > विदेश > PM Modi Ghana Visit: PM Modi ने घाना पहुंचते ही किया ऐसा करार, टूट गई ड्रैगन की कमर, कराह उठे जिनपिंग

PM Modi Ghana Visit: PM Modi ने घाना पहुंचते ही किया ऐसा करार, टूट गई ड्रैगन की कमर, कराह उठे जिनपिंग

PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे। उन्होंने घाना पहुंचकर कई ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण रेयर अर्थ मिनरल्स से जुड़ा था।

By: Sohail Rahman | Published: July 3, 2025 9:21:30 AM IST



PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे। उन्होंने घाना पहुंचकर कई ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण रेयर अर्थ मिनरल्स से जुड़ा था। पीएम मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के बीच व्यापक बातचीत के बाद दोनों देशों ने कई समझौतों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने अगले पांच वर्षों में दोतरफा व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और भारत घाना की विकास यात्रा में न केवल भागीदार है, बल्कि सह-यात्री भी है।

चीन को लगा बड़ा झटका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम अफ्रीकी देश की राजधानी पहुंचने के कुछ घंटों बाद दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे हैं। चीन के पास बहुत सारे दुर्लभ पृथ्वी खनिज हैं, लेकिन उसने इस पर पूरा नियंत्रण कर रखा है। इससे भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) परियोजना को नुकसान पहुंचा है। अब भारत ने दुर्लभ पृथ्वी खनिजों को लेकर घाना के साथ समझौता करके चीन को करारा जवाब दिया है। भारत ने इसके एकाधिकार को तोड़ने की मुहिम शुरू की है।



आतंकवाद पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

दोनों देशों ने संस्कृति और पारंपरिक चिकित्सा समेत कई क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। महामा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति महामा और मैंने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इस खतरे से निपटने के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करने का फैसला किया गया। मोदी ने कहा, “हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।”

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हुआ ये बदलाव, खरीदारी से पहले यहां चेक करें पूरी डिटेल

माली में भारतीय नागरिकों के साथ हुआ ऐसा काम, सुन खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून, अब क्या करेंगे पीएम मोदी ?

Advertisement