Home > टेक - ऑटो > 20,000 से भी कम में घर बनेगा थिएटर, XElectron ने लॉन्च किए शानदार प्रोजेक्टर, फीचर्स हैं धमाकेदार

20,000 से भी कम में घर बनेगा थिएटर, XElectron ने लॉन्च किए शानदार प्रोजेक्टर, फीचर्स हैं धमाकेदार

XElectron ने भारत में iProjector 1 Plus और iProjector 2 Plus लॉन्च किए हैं. दोनों फुल एचडी, एंड्रॉयड सपोर्ट और 300-इंच प्रोजेक्शन क्षमता के साथ आते हैं.

By: sanskritij jaipuria | Published: October 31, 2025 11:23:44 AM IST



भारतीय बाजार में XElectron ने अपने स्मार्ट प्रोजेक्टर की रेंज को बढ़ाते हुए दो नए मॉडल लॉन्च किए हैं iProjector 1 Plus और iProjector 2 Plus. दोनों ही प्रोजेक्टर फुल एचडी रेजॉल्यूशन और LED प्रोजेक्शन तकनीक के साथ आते हैं. इनका उपयोग घर, दफ्तर या स्कूल जैसे किसी भी स्थान पर आसानी से किया जा सकता है.

दोनों मॉडल्स की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है और खास बात ये है कि दोनों में Android ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मौजूद है, जिससे इन्हें बिना किसी बाहरी डिवाइस के सीधे इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है.

 iProjector 1 Plus के फीचर्स

iProjector 1 Plus फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें आप 4K क्वालिटी तक का वीडियो कंटेंट देख सकते हैं. इसमें ऑटो स्क्रीन एडजस्टमेंट और कई स्मार्ट फीचर्स वाला रिमोट कंट्रोल दिया गया है.

इस प्रोजेक्टर में बिल्ट-इन स्पीकर मौजूद हैं और कंपनी का कहना है कि ये 300 इंच तक की बड़ी स्क्रीन पर भी साफ प्रोजेक्शन कर सकता है.

डिवाइस में A53 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है. इसमें पहले से ही YouTube, Netflix और Prime Video जैसे ऐप्स इंस्टॉल हैं.

आवाज के लिए इसमें 10W का स्पीकर दिया गया है, जो Dolby और DTS ऑडियो सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, HDMI ARC, दो HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और अन्य ऑप्शन उपलब्ध हैं.

 iProjector 2 Plus में क्या है खास?

iProjector 2 Plus मॉडल में लगभग वही फीचर्स हैं जो 1 Plus में दिए गए हैं, लेकिन इसमें ब्राइटनेस ज्यादा है, जिससे स्क्रीन और भी साफ और स्पष्ट दिखाई देती है.

इसमें ऑटो फोकस, ऑटो कीस्टोन करेक्शन, टिल्ट करेक्शन और ऑटो स्क्रीन फिट जैसे फीचर्स मिलते हैं. यानी ये प्रोजेक्टर खुद ही स्क्रीन के एंगल और साइज को एडजस्ट कर लेता है. ये भी 300 इंच तक की प्रोजेक्शन क्षमता रखता है.

 कीमत और उपलब्धता

XElectron के दोनों नए प्रोजेक्टर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Amazon और Flipkart पर उपलब्ध हैं. कंपनी दोनों मॉडलों पर 1 साल की वारंटी दे रही है.

 iProjector 1 Plus की कीमत: ₹15,990
 iProjector 2 Plus की कीमत: ₹17,990

XElectron के ये दोनों नए प्रोजेक्टर उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकते हैं जो घर या ऑफिस में बड़ी स्क्रीन का अनुभव चाहते हैं. Android सपोर्ट, इन-बिल्ट स्पीकर्स और ऑटो एडजस्ट फीचर्स की वजह से ये प्रोजेक्टर इस्तेमाल में आसान और सुविधाजनक बन जाते हैं.

Advertisement