टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नेगेटिव रोल में नजर आईं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने हाल ही में अपने ससुराल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सीरियल अनुपमा में मदालसा नेगेटिव रोल में नजर आई थीं. आपको बता दें कि मदालसा लेजेंड्री एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं. मदालसा की शादी मिथुन के बेटे मिमोह से साल 2018 में हुई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में मदालसा ने बताया है कि उनके ससुराल वाले कैसे हैं, साथ ही उन्होंने अपने ससुर मिथुन के एक टैलेंट के बारे में भी खुलकर बात की है. मदालसा ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं…

ससुराल ने नहीं छीनी मेरी आइडेंटिटी
मदालसा ने बताया कि वे अपने ससुराल वालों से हर दिन कुछ नया सीखती हैं. उन्हें ससुराल से बहुत प्यार मिला, उनकी आइडेंटिटी नहीं छीनी गई बल्कि वो जैसी हैं वैसा ही उन्हें एक्सेप्ट किया गया. मदालसा बताती हैं कि शादी करके जब वे ससुराल आईं तो उन्हें कभी भी ये प्रेशर महसूस नहीं हुआ कि वे किसी दूसरे घर जा रहीं हैं. एक्ट्रेस के अनुसार, सबकुछ बेहद स्मूथ था, ससुराल से उन्हें ना सिर्फ प्यार बल्कि भरपूर सपोर्ट भी मिला.

ससुर मिथुन के टैलेंट के बारे में बताया
मदालसा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके ससुर मिथुन बेहद टैलेंटेड हैं. वे महीने के 28 दिन शूटिंग में व्यस्त रहते हैं लेकिन जब भी फ्री होते हैं तब कुकिंग जरूर करते हैं. मदालसा के अनुसार, मिथुन को कुकिंग का बड़ा शौक है वे सबकुछ बनाना जानते हैं और उनके हाथ की बनाई डिश कमाल की होती हैं. बताते चलें कि मदालसा फिल्म बंगाल फाइल्स में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्म में मिथुन ने भी काम किया था.