दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की डेथ को लेकर फिर से कई बड़े खुलासे किए हैं. एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा है कि उन्हें तांत्रिक ने बताया था कि सुशांत मार्च 2020 के बाद सर्वाइव नहीं कर पाएंगे. ये बात उस तांत्रिक ने उनसे सुशांत के गुजरने से कुछ महीने ही कही थी.
श्वेता ने ये भी कहा कि सुशांत को लाइफ में इमोशनली तोड़ने के लिए किसी को उनकी लाइफ में भेजा गया था. श्वेता ने कहा, भैया बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे थे. मैं नहीं जानती कि बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसी है, क्या है लेकिन मुझे तांत्रिक ने बताया था कि भैया की लाइफ में किसी को योजनाबद्ध तरीके से भेजा गया था ताकि वह इमोशनली टूट पायें. श्वेता ने ये भी कहा कि उन्हें एक वार्निंग कॉल भी आया था कि कोई उनके भाई पर काला जादू कर रहा है. वो मार्च 2020 के बाद सर्वाइव नहीं कर पाएंगे. हम सब बहुत पढ़ी लिखी फैमिली से हैं इसलिए हमने इस तरह की बातों पर यकीन नहीं किया.

श्वेता ने रिया की अजीब कविता पर भी सवाल उठाए
श्वेता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रबर्ती की लिखी हुई एक कविता पर भी सवाल उठाए. श्वेता ने बताया कि रिया ने सुशांत की फोटो के साथ वो पोएम तब शेयर की थी जब वो दोनों रिलेशनशिप में थे. उस पोएम में लिखा था, ‘You are soaring too high and your wings need to be cut.’ यानी तुम बहुत उड़ रहे हो, तुम्हारे पंख कुतरने का वक्त है. श्वेता ने ये भी कहा कि वो पोएम अभी भी रिया के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है जिसे सुशांत के फोटो के साथ उन्होंने पोस्ट किया था. इस पोस्ट को सुशांत ने भी लाइक किया था. ये बहुत अजीब पोएम थी. तांत्रिक ने ही उन्हें इस पोएम के बारे में बताया था और जब उन्होंने रिया का इन्स्टाग्राम चेक किया तो उनके होश उड़ गए थे.

बता दें कि जून 2020 में सुशांत की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली थी. पुलिस ने इसे सुसाइड माना था लेकिन परिवार ने मर्डर का शक जताया था. परिवार ने उस दौरान सुशांत की गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने समेत कई आरोप लगाए थे लेकिन हाल ही में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में रिया के खिलाफ ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिसके बाद उन्हें क्लीनचिट मिल गई है.