Home > खेल > Womens World Cup Final 2025: पूरे 25 सालों बाद बदलेगा क्रिकेट का इतिहास, वर्ल्ड कप फाइनल में होगा कुछ ऐसा

Womens World Cup Final 2025: पूरे 25 सालों बाद बदलेगा क्रिकेट का इतिहास, वर्ल्ड कप फाइनल में होगा कुछ ऐसा

IND W vs SA W: 2 नवंबर को भारत और द.अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. ये ऐतिहासिक मुकाबला होगा. भारत और द.अफ्रीका के बीच ये फाइनल फाइट नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगी और इस मैच के दौरान 25 सालों का इतिहास बदल जाएगा.

By: Pradeep Kumar | Published: October 31, 2025 9:03:49 AM IST



IND W vs SA W, Womens World Cup Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 2 नंवबर को भारत और द.अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये फाइनल मैच बेहद खास होगा, क्योंकि इस खिताबी जंग में 25 सालों का इतिहास बदलने वाला है. कुछ ऐसा होने वाला जो महिला क्रिकेट में पिछले 25 सालों से नहीं हुआ है. मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में द.अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को हराया और फाइनल का टिकट हासिल किया. इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने 7-7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ रोकते हुए उन्हें ना सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर कर दिया बल्कि 8 सालों के बाद एक बार फिर से फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में अब 2 नवंबर को होने वाला ये फाइनल मैच ऐतिहासिक होगा. भारत और द.अफ्रीका के बीच ये फाइनल फाइट नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगी और इस मैच के दौरान 25 सालों का इतिहास बदल जाएगा. 

25 सालों के बाद होगा कुछ ऐसा

टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने 2017 में अपना पिछला फाइनल खेला था, जबकि सबसे पहले भारतीय टीम 2005 में भी वर्ल्ड कप जीतने के करीब पहुंची थी. हालांकि, पिछले दोनों फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी, जबकि 2017 में जीत के बेहद करीब आकर टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं द. अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में अब ये तय हो गया है कि 25 सालों के लंबे इंतजार के बाद महिला क्रिकेट को एक नई चैंपियन टीम मिलनी वाली है. महिला क्रिकेट को उसकी चौथी चैंपियन टीम मिलने वाली है.

सिर्फ 3 टीमें ही बनी चैंपियन
इस बार का फाइनल इसलिए भी खास है क्योंकि महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलने जा रहा है. पूरे 25 साल के लंबे इंतजार के बाद महिला वर्ल्ड कप फाइनल में एक नए चैंपियन का फैसला होगा. इससे पहले वर्ल्ड कप 2000 में ऐसा हुआ था, जब न्यूजीलैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली और इकलौती बार खिताब जीता था. उससे पहले और उसके बाद भी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने ही सारे खिताब जीते थे. इस तरह वर्ल्ड क्रिकेट को चौथी चैंपियन टीम मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W, Semi Final: बीच मैदान पर क्यों निकले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के आंसू? जेमिमा रोड्रिग्ज बनी वजह!

भारत- द.अफ्रीका के बीच होगा तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल

भारत और द. अफ्रीका के बीच सीनियर क्रिकेट में ये सिर्फ दूसरा ही फाइनल है. पिछला फाइनल भारत और द. अफ्रीका के बीच 2024 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जहां भारत ने खिताब जीता था. जहां तक महिला क्रिकेट की बात है तो अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और द. अफ्रीका के बीच इसी साल टक्कर हुई थी, जिसमें भारत ने खिताबी जीत हासिल की थी. ऐसे में करीब डेढ़ साल में भारत-द. अफ्रीका के बीच ये तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल होगा. जहां तक इस वर्ल्ड कप का सवाल है तो दोनों टीम के बीच लीग स्टेज में टक्कर हुई थी, जिसमें द. अफ्रीका ने रोमांचक जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- Jemimah Rodrigues Century: जेमिमा रोड्रिग्ज ने धमाकेदार शतक लगाया, टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाकर किया बड़ा करनामा

Advertisement