Home > वायरल > लाहौर में क्लास ले रहा था टीचर, अचानक जमीन पर गिरा फिर हो गया ये कांड, Video देख उड़ जाएंगे होश

लाहौर में क्लास ले रहा था टीचर, अचानक जमीन पर गिरा फिर हो गया ये कांड, Video देख उड़ जाएंगे होश

सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम में नियाज अहमद क्लास ले रहे होते हैं, तभी अचानक वो जमीन पर घुटनों के बल बैठ जाते हैं।

By: Ashish Rai | Published: July 2, 2025 9:31:01 PM IST



School Teacher Dies of Heart Attack: पाकिस्तान के लाहौर में अचानक एक स्कूल टीचर की बच्चों को लेक्चर देने के दौरान हार्ट फेल हो जाने से कुछ ही सेकंडों में मौत हो गई। मृत शिक्षक की पहचान नियाज अहमद के रूप में हुई। 

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, लाहौर के क्रिसेंट मॉडल स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नियाज अहमद को अचानक सीने में तेज़ दर्द महसूस हुआ और वे बेहोश हो गए। कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।

https://www.inkhabar.com/viral/madhya-pradesh-shyorpur-people-started-riding-bikes-on-railway-tracks-to-avoid-traffic-video-went-viral-9372/

क्लास ले रहा होता है टीचर तभी … 

 सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम में नियाज अहमद क्लास ले रहे होते हैं, तभी अचानक वो जमीन पर घुटनों के बल बैठ जाते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे वो मुंह के बल पूरा लेट जाते हैं। तभी बगल से आया दूसरा शख्स उनको उठाने की कोशिश करता है। तब तक बताया जा रहा काफी देर हो चुकी होती है और ह्रदयगति रुकने के कारण टीचर की मौत हो जाती है। 

देखें Video 

वायरल वीडियो को trending.hotspots आईडी से साझा किया गया है। वीडियो में कैश्शन दिया गया है ‘मौत किसी भी इंसान को कहीं भी गले लगा सकती है, किसी को राहत नहीं देती। आज लाहौर के क्रिसेंट स्कूल में अध्यापक नियाज अहमद का प्रशिक्षण सत्र के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अल्लाह उन्हें हमेशा के लिए जगह दे। आमीन’

वहीँ, वीडियो सामने आने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि अचानक से इतनी नौजवान लोगों की मौतें वो भी हार्ट फेल हो जाने से इसके पीछे क्या कारण हो सकता हैं?

https://www.inkhabar.com/india/gujarat-high-court-lawyer-bhaskar-tanna-drank-alcohol-during-virtual-hearing-video-is-going-viral-9452/

Advertisement