Home > व्यापार > गुरुग्राम में 380 करोड़ की रिकॉर्ड डील, कारोबारी ने DLF द दहलियास में खरीदे चार लग्जरी अपार्टमेंट

गुरुग्राम में 380 करोड़ की रिकॉर्ड डील, कारोबारी ने DLF द दहलियास में खरीदे चार लग्जरी अपार्टमेंट

Delhi-NCR luxury apartment: द डहलियाज, डीएलएफ5 गोल्फ लिंक्स का हिस्सा है, जिसमें द कैमेलियाज, द अरालियाज और द मैगनोलियाज जैसी प्रीमियम परियोजनाएं शामिल हैं.

By: Shubahm Srivastava | Published: October 30, 2025 11:23:25 PM IST



NCR Biggest Residential Deal: दिल्ली-एनसीआर के एक प्रमुख व्यवसायी ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित डीएलएफ के “द डहलियाज” (The Dahalias) प्रोजेक्ट में ₹380 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर चार सुपर-लक्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं. रियल एस्टेट उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, यह दिल्ली-एनसीआर में अब तक का सबसे बड़ा आवासीय सौदा माना जा रहा है. चारों अपार्टमेंट कुल 35,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले हैं.

लगातार बढ़ रही है लग्जरी आवास की मांग

रियल एस्टेट कंसल्टेंसी और ब्रोकरेज फर्म रिजिन एडवाइजरी ने इस हाई-प्रोफाइल सौदे में अहम भूमिका निभाई. इसके संस्थापक क्षितिज जैन ने इस सौदे की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सौदा क्षेत्र में लग्जरी आवास की बढ़ती मांग को दर्शाता है. सूत्रों के अनुसार, खरीदार पहले से ही एक अन्य प्रतिष्ठित डीएलएफ प्रोजेक्ट, “द कैमेलियाज” में रह रहा था और अब उसने “अपग्रेड” के रूप में यह नया निवेश किया है.

डीएलएफ के ‘द डहलियाज’ पर एक नजर

गुरुग्राम के सेक्टर 54 में स्थित द डहलियाज, डीएलएफ5 गोल्फ लिंक्स का हिस्सा है, जिसमें द कैमेलियाज, द अरालियाज और द मैगनोलियाज जैसी प्रीमियम परियोजनाएं शामिल हैं. लगभग 75 लाख वर्ग फुट में फैले इस प्रोजेक्ट में आठ 29-मंजिला टावरों में कुल 420 लग्जरी आवास शामिल हैं.

कोबरापोस्ट ने रिलायंस समूह पर 41,921 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का लगाया आरोप, कंपनी ने दिया तगड़ा जवाब

देश में तेजी से बढ़ रही है प्रीमियम अपार्टमेंट की बिक्री

वाणिज्यिक रियल एस्टेट कंपनी जेएलएल इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में ₹1 करोड़ से अधिक कीमत वाले प्रीमियम अपार्टमेंट की बिक्री में 2025 के पहले नौ महीनों में साल-दर-साल 4% की वृद्धि दर्ज की गई. यह वृद्धि मुख्य रूप से ₹1.5 से ₹3 करोड़ मूल्य सीमा वाले घरों की मांग में 10% की वृद्धि के कारण हुई.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जनवरी और सितंबर 2025 के बीच भारत के शीर्ष सात शहरों में कुल आवासीय बिक्री में बेंगलुरु, मुंबई और पुणे का योगदान 60% से अधिक रहा – जो भारत के लग्जरी आवास बाजार में मजबूत सुधार का संकेत देता है.

Jio यूजर्स को बंपर ऑफर, कंपनी देगी 35,000 रुपये वाला Google AI Pro फ्री, नोट करें अपने फायदे की बात

Advertisement