Home > उत्तर प्रदेश > कातिल मां ने आखिर क्यों की अपने ही बेटे की सिर हथौड़े से कुचलकर निर्मम हत्या

कातिल मां ने आखिर क्यों की अपने ही बेटे की सिर हथौड़े से कुचलकर निर्मम हत्या

कानपुर देहात में बेटे प्रदीप की हत्या के (Pradeep Murder Case) मामले में मां ममता सिंह, उसके प्रेमी मयंक कटियार और मयंक के भाई ऋषि को गिरफ्तार किया गया है. प्रदीप, मां के अवैध संबंधों (Illegal Relationship) का विरोध करता था. तीनों ने मिलकर हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या की और इसे दुर्घटना दिखाने की कोशिश की.

By: DARSHNA DEEP | Published: October 30, 2025 6:51:35 PM IST



Kanpur Dehat Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक मां ने अपने अवैध संबंधों का विरोध करने वाले अपने ही बेटे प्रदीप की हत्या के लिए खौफनाक साजिश रची और फिर बड़े ही बुरी तरीके से उसे मौत के घाट उतार दिया. 

हत्या का कारण और तरीका

पुलिस के मुताबित, मृतक प्रदीप अपनी मां ममता सिंह के उसके प्रेमी मयंक कटियार के साथ चल रहे अवैध संबंधों का लगातार विरोध करता रहता था. बेटे के विरोध करने से परेशान होकर ममता सिंह ने अपने प्रेमी मयंक कटियार और उसके भाई ऋषि के साथ मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने का खौफनाक फैसला लिया. तीनों ने मिलकर प्रदीप को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.  इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के लिए प्रदीप का सिर हथौड़े से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई. 

दुर्घटना दिखाने की कोशिश

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने अपराध को छिपाने की योजना बनाई थी. इसके अलावा उन्होंने प्रदीप के शव को नेशनल हाईवे पर फेंक दिया ताकि ऐसा लगे कि  एक सड़क दुर्घटना में प्रदीप ने दम तोड़ दिया.

पोस्टमॉर्टम से हुआ खुलासा 

शुरुआत में, यह मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने वारदात में चौंकाने वाला खुलासा कर दिया. प्रदीप की मौत सड़क हादसे से नहीं, बल्कि सिर कुचलकर की गई थी.  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करनी शुरू कर दी. पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली कातिल मां ममता सिंह और उसके प्रेमी मयंक कटियार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

इसके अलावा, हत्या में शामिल मयंक के भाई ऋषि को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से हत्या का सच सामने आया और फिलहाल, तीनों आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं. 

Advertisement