Yash as Ravana in Ramayana Movie: आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु और फिल्म प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), साई पल्लवी (Sai Pallavi) और यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म रामायण पर बात की है. अपनी बातचीत में सद्गुरु ने पहले रणबीर कपूर की कास्टिंग को सपोर्ट किया और फिर यश को लेकर भी सवाल किया है. सद्गुरु ने फिल्म प्रोड्यूसर से बातचीत में सवाल किया कि कैसे यश को विलेन यानी रावण के लिए कास्ट किया गया है.
यश को रावण बनाने पर क्या बोले सद्गुरु?
दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर से सद्गुरु (Sadhguru Interview) पूछते हैं कि यश इतने हैंडसम हैं उन्हें विलेन के रोल में क्यों कास्ट किया गया है. तब फिल्म प्रोड्यूसर नमित कहते हैं, उन्हें लगा कि रावण एक महत्वपूर्ण किरदार है और इसके लिए किसी आदर्श शख्स को चुनना चाहते थे. नमित की बात सुनने पर आध्यात्मिक गुरु कहते हैं, मुझे नहीं पता कि यश कैसे रावण बने. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता हूं. तब फिल्म प्रोड्यूसर समझाते हुए कहते हैं, ऐसा इसलिए था क्योंकि, हम एक सुपरस्टार लेवल के व्यक्ति को उस भूमिका में देखना चाहते थे.
विलेन के रूप में यश को नहीं देख पा रहे सद्गुरु!
फिल्म प्रोड्यूसर नमित की बात से सद्गुरु सहमत नहीं होते हैं और कहते हैं उनके लिए विलेन का मतलब होता है मोटी नाक और बड़ा कद. लेकिन, यश एक हैंडसम शख्स हैं. सद्गुरु की बात पर फिल्म प्रोड्यूसर कहते हैं, हां, देश का एक बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड स्टार हैं यश. यही पूरा विचार था और हम उसे कैसे नहीं आजमाते.
ये भी पढ़ें: आज ‘राम’ कल ‘रावण’, ‘रामायण ‘में Ranbir Kapoor के भगवान राम बनने पर सद्गुरु ने कही ऐसी बात
नमित की बात से सद्गुरु (Sadhguru News) सहमत नहीं होते और कहते हैं, क्या तुमने कभी गौर नहीं किया क्या, विलेन की नाक हमेशा मोटी होती है, तीखी नहीं. यह सुनकर नमित मुस्कुराते हैं और समझाने की कोशिश करते हैं. साथ ही कहते हैं, यह उनके लिए नई सीख है, वह इसपर गौर करेंगे. नमित अपनी बात यह कहते हुए पूरी करते हैं कि रावण जैसा भी था, लेकिन वह शिव का परम भक्त था.
रामायण में राम की कास्टिंग पर भी सद्गुरु ने किया कमेंट
रणबीर कपूर की रामायण में कास्टिंग पर उठ रहे सवालों पर सद्गुरु कहते हैं, यह एक एक्टर के लिए गलत जजमेंट है, क्योंकि उन्होंने पास्ट में किसी न किसी तरह का रोल तो किया ही होगा. आप उनसे राम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं, कल वह किसी दूसरी फिल्म में रावण का रोल भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें: मेकअप की परत हटते ही ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस! ऐश्वर्या-सोनम को पहचानना भी मुश्किल