Mumbai RA Studio Incident: महाराष्ट्र के मुंबई से गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) को बेहद हैरान देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल जानकारी सामने आ रही है कि दिनदहाड़े बच्चों को बंधक बनाने का मामला सामने आया. यह घटना आर ए (RA Studio) स्टूडियो में हुई, जहां पहली मंजिल पर एक्टिंग की कक्षाएं चलती हैं. बताया जा रहा है कि उस सुबह लगभग 100 बच्चे ऑडिशन के लिए आए थे. इसी दौरान स्टूडियो में काम करने वाले और यूट्यूब चैनल चलाने वाले रोहित ने उनमें से 15 से 20 बच्चों को बंधक बना लिया.
क्या है पूरा मामला? (What is the whole matter?)
कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि वह पिछले चार-पांच दिनों से वहां ऑडिशन ले रहा था. आज उसने लगभग 80 बच्चों को वापस भेज दिया, लेकिन बाकी बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया. बच्चे खिड़कियों से बाहर झांकते देखे गए, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस स्टूडियो को घेरने वाले आरोपी की पहचान और मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी की मांगे क्या हैंं.
जानकारी सामने आ रही है कि स्टूडियो के बाहर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और अधिकारी बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं. पुलिस और बचाव दल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
मुंबई के आरए स्टूडियो में दिन में एक शख्स ने 15-20 बच्चों को बंधक बना लिया। यूट्यूबर रोहित ने ऑडिशन का बहाना बनाकर करीब 100 बच्चों को बुलाया। उनमें से 80 को जाने दिया, बाकी 15-20 को कमरे में बंद कर दिया। पुलिस तुरंत पहुंची, बच्चों को सुरक्षित बचाया और रोहित को गिरफ्तार कर लिया।… pic.twitter.com/2sAXBWLJKF
— India News (@NetworkItv) October 30, 2025
मुंबई पुलिस ने सभी बच्चों को किया रेस्क्यू (Mumbai Police rescued all the children)
अब जानकारी सामने आ रही है कि मुंबई पुलिस ने सभी बच्चों को रेस्क्यू कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बंधक बनाने वाले आरोपी ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वह धमकी देते हुए कह रहा है कि मैंने एक प्लान के तहत बच्चों को बंधक बनाया है. अगर मुझे थोड़ा भी उकसाया गया तो मैं इस जगह को आग लगा दूंगा. मैंने आत्महत्या का कदम उठाने के बजाय यह प्लान बनाया था. मुझे उकसाया न जाए, नहीं तो मैं बच्चों को नुकसान पहुंचाना वाला कदम उठा लूंगा.
कौन है आरोपी रोहित आर्य? (Who is the accused Rohit Arya?)
इस पूरे मामले पर अब मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि आरोपी की पहचान रोहित आर्य के रूप में हुई है. उसने मुंबई के पवई में कुछ बच्चों को बंधक बना लिया. उसने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह कह रहा है कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है और अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह आग लगा देगा और खुद को तथा बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा. यह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
इसके अलावा मुंबई पुलिस द्वारा एक और बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि सभी बच्चों को बचा लिया गया है. वे सभी सुरक्षित हैं. रोहित आर्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे बात कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया और क्या वह वाकई मानसिक रूप से अस्थिर है.
यह भी पढ़ें :-