Sexy Bhabhi Viral Dance Video: भारत में शादियों (Wedding Season) का सीजन शुरु हो गया है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह के (Viral Video) वीडियोज की भरमार देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते नजर आ रहे हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन की हरकते वायरल होती हैं, तो भाभी भाभी जी का कमाल का डांस. ऐसा ही एक (Hot Bhabhi Viral Video) वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हर किसी की निगाहें केवल उसी पर टिक गई हैं.
बारात में भाभी जी का कमाल
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भाभी बारात में दूल्हे की गाड़ी के आगे जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही हैं. भाभी जी के ठुमकों का हर कोई दीवाना हो गया है. भाभी ऐसा कमाल का डांस कर रही हैं, कि दूल्हा खुद को भी वीडियो बनाने से नहीं रोक पाया. उसने भी अपना फोन निकाल इस खूबसूरत मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. भाभी के डांस और एक्सप्रेशन काफी कमाल के लग रहे हैं.
Aisa Bhabhi ji dance dekh ke dulha apni shadi bhi bhul gya pic.twitter.com/6UFyKntDgn
— Destiny (@taniya_44) May 3, 2025
24 किन्नरों ने की थी आत्महत्या, कैसे पकड़ा गया किन्नर कांड का मुख्य आरोपी राजा हाशमी?
वीडियो पर अटकी लोगों की निगाहें
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कई मजेदार कमेंट्स करने लगे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @taniya_44 ने शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ऐसा भाभी जी का डांस देख के दूल्हा अपनी शादी भी भूल गया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दूल्हे बारात वाली गाड़ी से बाहर निकलकर भाभी का डांस अपने फोन में कैद कर रहा हैं. यह वीडियो हरियाणा के नारनौल का बताया जा रहा है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- “ ब्यूटीफुल भाभी जी.“ दूसरे यूजर ने लिखा-“पैसा वसूल शादी होनी चाहिए, तो ऐसी होनी चाहिए.“
पहले में मंदिर में घुसकर लगाया नारा और फिर मूर्तियों पर किया हमला, लोगों ने कर दी जमकर पिटाई