Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘आतंकवादी नहीं है Dawood Ibrahim’ कहने वाली ममता कुलकर्णी ने मारी पलटी, बोली-‘दाऊद से मेरा लेना-देना नहीं’

‘आतंकवादी नहीं है Dawood Ibrahim’ कहने वाली ममता कुलकर्णी ने मारी पलटी, बोली-‘दाऊद से मेरा लेना-देना नहीं’

दाउद को लेकर ममता का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था लेकिन अब उन्होंने दाऊद से कनेक्शन होने की बात से पल्ला झाड़ लिया है.

By: Kavita Rajput | Last Updated: October 30, 2025 1:39:10 PM IST



हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)  ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के बारे में कहा था कि वो आतंकवादी नहीं है. दाऊद को लेकर ममता का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था लेकिन अब उन्होंने दाऊद से कनेक्शन होने की बात से पल्ला झाड़ लिया है. ममता ने कहा है कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़कर पेश किया है. 

दाऊद से मेरा लेना-देना नहीं: ममता कुलकर्णी

ममता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, नमस्ते मैं महामंडलेश्वर ममता, मैं कल गोरखपुर गई थी जहां एक प्रेस कांफ्रेंस में मुझसे दाउद इब्राहिम को लेकर प्रश्न किया गया कि आपका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़ा है. मैंने प्रेस से कहा कि मेरा नाम कभी दाऊद से नहीं जुड़ा, न ही मैंने उसे देखा है और न मैं उससे मिली हूं. जिससे मेरा नाम कुछ पल के लिए जुड़ा था वो है विक्की गोस्वामी. आपने कभी सुना क्या विक्की गोस्वामी ने इंडिया में कभी ब्लास्ट किया? या कोई देश विरोधी गतिविधि में शामिल हुआ? नहीं न तो मेरा नाम दाऊद से जोड़कर उछाल दिया, मैं चाहती हूं कि मेरा इंटरव्यू वापस देखें और साधु संत भी अपने विवेक का इस्तेमाल करें और वीडियो देखें जिसमें मैंने बोला है कि मैं दाऊद से कभी नहीं मिली हूं. 

‘वो आतंकवादी नहीं है’-ममता कुलकर्णी
ममता का दाउद के बारे में बात करते हुए जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें कहा था-दाऊद का नाम कभी किसी बम धमाकों जैसी साजिश में शामिल नहीं रहा है. मीडिया और कुछ राजनितिक ताकतों ने दाउद को सालों से नकारात्मक रूप में पेश किया किया है. 

‘आतंकवादी नहीं है Dawood Ibrahim’ कहने वाली ममता कुलकर्णी ने मारी पलटी, बोली-‘दाऊद से मेरा लेना-देना नहीं’

फिल्में छोड़ साध्वी बन गईं ममता 
बता दें कि ममता ने 90 के दशक में बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था. उनकी छवि काफी बोल्ड एक्ट्रेस की थी. ममता ने करण-अर्जुन, बाज़ी, क्रांतिवीर, सबसे बड़ा खिलाड़ी, नसीब और चाइना गेट जैसी फिल्मों में काम किया था. इस दौरान उनपर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के आरोप लगने लगे थे. अचानक ममता ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने विक्की गोस्वामी से शादी कर ली थी और केन्या शिफ्ट हो गई थीं. विक्की पर ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप लगे थे.2016 में ममता का नाम भी ड्रग स्मगलिंग में सामने आया था लेकिन उन्होंने इससे पल्ला झाड़ लिया था. विवाद के कुछ साल बाद वह इंडिया लौट आई थीं.ममता ने कहा था कि वह सांसारिक मोहमाया से दूर जा चुकी हैं और साध्वी बन गई हैं. 2025 कुंभ के दौरान उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की थी.   

Advertisement