Home > उत्तर प्रदेश > रामपुर की नवाब की आखिरी बेटी ने तोड़ा दम, मेहरुन्निसा बेगम की खूबसूरती देख खो बैठेंगे होश

रामपुर की नवाब की आखिरी बेटी ने तोड़ा दम, मेहरुन्निसा बेगम की खूबसूरती देख खो बैठेंगे होश

Rampur News: रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब राजा अली खान की बेटी नवाबजादी मेहरुन्निसा बेगम का 92 साल की उम्र में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में निधन हो गया.

By: Heena Khan | Published: October 30, 2025 1:07:51 PM IST



 Mehrunnisa Begum Death: भारत में एक नवाबों का दौर हुआ करता था. लेकिन क्या आप जानते हैं आज भी नवाबों की संतानें मौजूद हैं. नवाबों की ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब राजा अली खान की बेटी नवाबजादी मेहरुन्निसा बेगम का 92 साल की उम्र में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में निधन हो गया. उनके निधन से रामपुर राजपरिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

नवाब की आखिरी बेटी ने तोड़ा दम 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाही परिवार के एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि नवाबज़ादी मेहरुन्निसा बेगम का जन्म 24 जनवरी, 1933 को रामपुर में हुआ था. बताया जा रहा है कि वो नवाब राजा अली खान की तीसरी पत्नी तलत ज़मानी बेगम की बेटी थीं. वहीं 28 अक्टूबर, 2025 को उनका निधन हो गया और 29 अक्टूबर को उन्हें वाशिंगटन, डी.सी. में दफनाया गया है.

अमेरिका चली गईं थीं मेहरुन्निसा 

काशिफ खान का कहना है कि मेहरुन्निसा बेगम की प्रारंभिक शिक्षा मसूरी और लखनऊ में हुई. उनकी पहली शादी भारतीय सिविल सेवा के अधिकारी सैयद तकी नकी से हुई थी. तलाक के बाद, उन्होंने पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल अब्दुर रहीम खान से शादी की, जो बाद में स्पेन में पाकिस्तान के राजदूत रहे. वहीं उन्होंने अपनी आधी जिंदगी अमेरिका की राजधानी में बिताई है और वहीं दम तोड़ा.

नवाब के तीनों बेटों की भी हो चुकी है मौत 

नवाब राजा अली खाँ के तीन बेटे थे: नवाबज़ादा मुर्तज़ा अली खाँ, नवाबज़ादा ज़ुल्फ़िकार अली खाँ उर्फ़ मिक्की मियाँ, और नवाबज़ादा आबिद अली खाँ उर्फ़ सलीम मियाँ. ये सभी अब जीवित नहीं हैं. उनकी छह बेटियाँ थीं, जिनमें नवाबज़ादा मेहरुन्निसा दूसरी थीं. नवाबज़ादा खुर्शीद लाका बेगम और नवाबज़ादा कमाल लाका बेगम का निधन उनसे पहले हो चुका है. नवाबज़ादा बिरजिस लाका बेगम और नवाबज़ादा नाहिद लाका बेगम दिल्ली में रहते हैं, जबकि नवाबज़ादा अख्तर लाका बेगम लखनऊ में रहती हैं.

बाप रे! इतनी बड़ी दावत, कांग्रेस MLA के बेटे की शादी में 90 हजार लोगों का खाना; इंग्लैंड की मलिका को बना रहे हैं ‘बहुरिया’

Advertisement