Home > क्राइम > पूर्व DSP को पकड़ने के लिए एक्शन में पंजाब पुलिस, AAP नेता को सरेआम मारी थी गोली

पूर्व DSP को पकड़ने के लिए एक्शन में पंजाब पुलिस, AAP नेता को सरेआम मारी थी गोली

पंजाब के पूर्व DSP को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड (Action Mode) में नज़र आ रही है. जहां, आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के एक नेता (AAP Leader) को पुलिस के पूर्व अधिकारी और दो अन्य अधिकारियों को गोली मार दी. फिलहाल, घायल आप नेता को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर (Chandigarh PGIMER) में रेफर कर दिया गया है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: October 30, 2025 1:10:05 PM IST



AAP Leader Gun Shot: पंजाब के रूपनगर के अगमपुर गांव में आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के एक नेता को पुलिस के ही एक पूर्व अधिकारी और दो अन्य लोगों ने गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आप नेता नितिन नंदा के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आखिर क्या है इसके पीछे की वजह जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

पुलिस ने घटना पर क्या दी प्रतिक्रिया?

पुलिस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि दोनों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. उन्होंने आगे कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुए. पुलिस ने आगे कहा कि कार्रवाई के दौरान चौकियां स्थापित कर दी गई हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. 

आप नेता पीजीआईएमईआर में हुए रेफर

तो वहीं, पुलिस के दूसरे अधिकारी ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना उस समय हुई जब नंदा एक स्थानीय कार्यक्रम में मौजूद थे. चंडीगढ़ के पूर्व पुलिस उपाधीक्षक दिलशेर सिंह और दो अन्य लोग वहां आए और उन्होंने उन पर गोलियां चला दी. नंदा के सिर के पिछले हिस्से में एक गोली लगी, जबकि दो गोलियां उन्हें नहीं लगीं. उन्हें इलाज के लिए आनंदपुर साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां से उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में रेफर कर दिया गया है. 

क्या है गोली कांड की असली वजह

तो वहीं इस घटना पर पंजाब के शिक्षा मंत्री और आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के निदेशक से घटना के बारे में बातचीत की है, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैंने इस संबंध में पीजीआई के निदेशक से भी बात की है और उनका खास तौर से ध्यान रखा जा रहा है, मैं राजस्थान में हूं और जल्द ही लौटूंगा”. 

Advertisement