आज के समय में वॉशिंग मशीन हर घर की जरूरत बन चुकी है, इससे कपड़े धोना आसान हो गया है, लेकिन कई बार हमारी छोटी-छोटी गलतियां मशीन की उम्र घटा देती हैं. अक्सर लोग सोचते हैं कि रोज इस्तेमाल करने से मशीन मजबूत हो जाएगी, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट होती है, अगर आप भी रोज कपड़े धोते हैं, तो इन आम गलतियों से बचना जरूरी है ताकि आपकी मशीन सालों तक बिना खराब हुए काम करती रहे.
ज्यादा कपड़े एक साथ डालना
अक्सर लोग समय बचाने के लिए एक बार में बहुत सारे कपड़े मशीन में डाल देते हैं लेकिन ऐसा करने से ड्रम पर दबाव बढ़ जाता है और मोटर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इससे मशीन का बैलेंस बिगड़ सकता है और अंदर के पार्ट्स जल्दी खराब हो सकते हैं, हर बार कपड़ों की मात्रा मशीन की क्षमता के अनुसार ही रखें.
गलत डिटर्जेंट का इस्तेमाल
कई बार हम साधारण पाउडर या लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो मशीन के लिए सही नहीं होता. हर मशीन के लिए एक स्पेशल डिटर्जेंट होता है जो कम झाग बनाता है और मशीन के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान नहीं पहुंचाता। सामान्य डिटर्जेंट से झाग ज्यादा बनता है, जिससे मशीन के पाइप और फिल्टर में रुकावट आ जाती है.
वॉशिंग मशीन की सफाई भूल जाना
कपड़े तो हर दिन धोए जाते हैं, लेकिन मशीन की सफाई पर ध्यान बहुत कम लोग देते हैं, हर कुछ हफ्तों में मशीन के ड्रम, फिल्टर और पाइप को साफ करना जरूरी है ताकि अंदर जमा डिटर्जेंट और धूल गंदगी साफ़ हो और बदबू भी पैदा न हो। गर्म पानी में थोड़ा सा सिरका या बेकिंग सोडा डालकर मशीन को खाली रन पर चलाना एक आसान और असरदार तरीका है.
गीले कपड़े मशीन में छोड़ देना
कई लोग कपड़े धुलने के बाद तुरंत नहीं निकालते, जिससे मशीन के अंदर नमी और बदबू फैलने लगती है, इससे न केवल मशीन के अंदर जंग लग सकता है बल्कि कपड़ों पर भी दाग पड़ जाते हैं. वॉश साइकिल खत्म होते ही कपड़े बाहर निकाल लें और मशीन का दरवाजा थोड़ी देर खुला छोड़ दें ताकि हवा लग सके और अंदरूनी हिस्सा सूख जाए.
मशीन को लगातार चलाना
कई बार जल्दी में लोग मशीन को लगातार चलाते रहते हैं, जिससे मोटर पर दबाव बढ़ जाता है. . हर वॉश साइकिल के बाद मशीन को थोड़ा आराम देना जरूरी है ताकि मोटर ठंडी हो सके लगातार चलने से ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है, जिससे मशीन अचानक बंद हो सकती है या अंदर के पार्ट्स जल सकते हैं.
यह भी पढ़े: https://www.inkhabar.com/lifestyle/is-your-partner-ignoring-you-know-the-signs-of-ghosting-100444/