DMRC Technician Recruitment 2025 : देश भर में तमाम ऐसे लोग हैं जो इन दिनों नौकरी की तलाश में है, ऐसे में उन लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने टेक्नीशियन पोस्ट पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में 10वीं या 12वीं पास और आईटीआई करने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि सिलेक्शन के लिए किसी रिटेन एग्जाम की जरूरत नहीं है. इस एग्जाम का सिलेक्शन वॉक-इन स्क्रीनिंग और मेरिट बेसिस पर होगा.
वॉक-इन स्क्रीनिंग कब और कहां होगी?
डीएमआरसी ने अपने ऑफिशियल करियर पोर्टल [delhimetrorail.com](https://www.delhimetrorail.com) पर शेड्यूल जारी किया है. अप्लाई करने के बाद कैंडिडेट्स को 6 नवंबर 2025 से वॉक-इन स्क्रीनिंग में शामिल होना होगा.
स्क्रीनिंग की तारीखें:
6 और 7 नवंबर – गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लेबर कॉलोनी, SIDCO, Guindy, चेन्नई
11 नवंबर – कोयंबटूर
14 नवंबर – मदुरै
DMRC Technician Recruitment 2025 – जरूरी जानकारी
दिल्ली मेट्रो की तरफ से एक नौकरी निकाली गई है जिसका नाम है टेक्नीशियन. इस नौकरी के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो 28 अक्टूबर 2025 से ये फॉर्म आ गया है और इसकी आखिरी डेट 14 नवंबर 2025 है. इस नौकरी में अप्लाई करने के लिए आपको 10वीं/12वीं पास और आईटीआई से होना होगा और आयु सीमा की बात करें तो वो 18 से 33 साल तक होनी चाहिए. इस नौकरी में सैलरी ₹27,014 प्रति माह मिलेगी और इस नौकरी का सिलेक्शन स्क्रीनिंग और मेरिट बेस पर होगा.
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
इस भर्ती में आरएस, ट्रेक्शन, सिविल, ट्रैक आदि विभागों के लिए भर्तियां की जाएंगी.
कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास की होनी चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम जैसे ट्रेड में आईटीआई 60% अंकों के साथ पास की हो.
आयुसीमा 1 अक्टूबर 2025 तक 18 से 33 साल तय की गई है. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया
दिल्ली मेट्रो की ये भर्ती चेन्नई मेट्रो के लिए की जा रही है, इसलिए स्क्रीनिंग वहीं होगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है.
1. डीएमआरसी की वेबसाइट से नोटिफिकेशन और एप्लिकेशन फॉर्मेट डाउनलोड करें.
2. फॉर्म में अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम आदि भरें.
3. फॉर्म पर हाल की पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं.
4. फॉर्म के साथ ये दस्तावेज लेकर दिए गए स्थान पर पहुंचे- 10 कलर फोटो, 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और वैलिड आईडी प्रूफ.