Home > मनोरंजन > टीवी > सालों बाद सामने आईं ‘दयाबेन’, 2 बच्चों की बन चुकीं मां, एक्टिंग छोड़ आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ीं!

सालों बाद सामने आईं ‘दयाबेन’, 2 बच्चों की बन चुकीं मां, एक्टिंग छोड़ आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ीं!

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा की एक्टिंग और उनके बोलने का स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आया था. 2018 में इस टीवी सीरियल को छोड़ सबको चौंका दिया था.

By: Kavita Rajput | Published: October 30, 2025 2:15:11 PM IST



कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम दिशा वकानी (Disha Vakani) को इस टीवी सीरियल को छोड़े लंबा समय हो गया है. इस शो में दया बेन का किरदार निभाकर दिशा घर-घर में पॉपुलर हो गईं थीं. दिशा की एक्टिंग और उनके बोलने का स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आया था. हालांकि, अपने करियर के पीक पर दिशा ने 2018 में इस टीवी सीरियल को छोड़ सबको चौंका दिया था.

पिछले कुछ सालों से ऐसी ख़बरें भी आ रहीं थीं कि दिशा वकानी जल्द ही इस टीवी सीरियल में वापसी करेंगीं लेकिन ऐसा हुआ नहीं.अब दिशा दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और फैमिली के साथ खुश हैं.  

सालों बाद सामने आईं ‘दयाबेन’, 2 बच्चों की बन चुकीं मां, एक्टिंग छोड़ आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ीं!

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिशा का वीडियो

बहरहाल, दिशा सालों बाद कैमरे के सामने आई हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. वीडियो में दिशा उस समय की बात कर रहीं हैं जब वे मां बनने वाली थीं और परेंटिंग से जुड़ा कोर्स कर रहीं थीं. उस दौरान वे एक्टिंग की लाइन में भी सक्रिय थीं. दिशा बताती हैं कि जब उनकी डिलीवरी हो रही थी तब उनसे किसी ने कहा था कि आपको चिल्लाना नहीं है इससे बच्चा डर जाता है. दिशा बताती हैं कि मैंने फिल्म लाइन में सुना था कि इस दौरान खूब चीख निकलती है.  

आध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं दिशा

दिशा ने आगे बताया कि फिर उन्होंने गायत्री मंत्र का सहारा लिया और हंसते-हंसते डिलीवरी करवाई और बेटी स्तुति को जन्म दिया. दिशा कहती हैं कि मैं सबसे कहती हूं कि ये मंत्र आप बोलते रहिए इससे बहुत शक्ति मिलती है. दिशा को देखकर साफ कहा जा सकता है कि अब वह आध्यात्म की राह पर आगे बढ़ चुकी हैं. उनका एक्टिंग की दुनिया में वापसी का कोई इरादा फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. 

Advertisement