Fastag वालों के लिए जरूरी खबर कि अभी तक आप लोगों ने KYC का फॉर्म भरा होगा। लेकिन अब आपको KYV यानी Know Your Vehicle भी करवाना होगा. यानी अब आपको अपनी गाड़ी की पूरी डिटेल सरकार को देनी होगी।
KYV क्यों?
दरअसल, कुछ लोग अपनी बड़ी गाड़ियों में छोटी गाड़ी के फास्टैग लगाकर टैक्स बचा रहे थे। खासकर ट्रकों में कार के Fastag लगाकर ये धांधलेबाजी की जा रही थी। लेकिन अब सरकार Fastag के नियम को सख्त करते हुए KYV को जरूरी कर दिया है।
2024 से KYV
1 नवंबर 2024 से KYV को सभी फास्टैग यूजर्स के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब आपको अपनी गाड़ी की फोटो और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) अपलोड करने होंगे। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फास्टैग सही गाड़ी से जुड़ा हुआ है। यह पहल NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की है, जिसे NPCI ने लागू किया है।
कैसे होगा KYV?
KYV में सभी फास्टैग को उनके व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) और चेसिस नंबर से लिंक करना होगा. इसके लिए अपनी गाड़ी के सामने से एक फोटो लेना जरूरी होगा, इसमें फास्टैग और नंबर प्लेट साफ दिखनी चाहिए.
फिर गाड़ी के एक्सल यानी पहिए को दिखाते हुए एक तस्वीर के साथ गाड़ी की RC के साथ अपलोड करना होगा।
ये काम आप अपने ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से कर सकते हैं. इसके बाद बैंक या फास्टैग जारी करने वाली कंपनी इन डिटेल्स को VAHAN (वाहन) डेटाबेस से वेरिफाई करेगी। अगर KYV नहीं किया गया तो फास्टैग अपने-आप डिएक्टिवेट हो जाएगा।
हर 3 साल में अपडेट
आपको अपनी गाड़ी का KYV हर तीन साल में अपडेट कराना होगा. इस पहल से जरिए सरकार का मकसद है “वन व्हीकल, वन टैग” को लागू करना।