Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम ये वो नाम है जो हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. कहने को ये अंडरवर्ल्ड डॉन लापता है लेकिन आज भी इसके नाम से दहशत भारत से लेकर दुबई तक है. आज भी इसके नाम से कई गैंगस्टर पल रहे हैं. क्या आप सभी जानते हैं कि ममता कुलकर्णी का नाम दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा है? वहीं अब अभिनेत्री से संत बनीं ममता कुलकर्णी ने दाऊद को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेते हुए कहा कि ‘वो आतंकवादी नहीं है’.
‘वो आतंकवादी नहीं है’-मता कुलकर्णी
दाऊद को लेकर ममता कुलकर्णी ने आगे कहा कि उनका नाम कभी भी बम धमाकों जैसी किसी भी साज़िश में शामिल नहीं रहा है. मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतें सालों से दाऊद को नकारात्मक रूप में पेश करती रही हैं. इससे पहले, ममता ने बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लेने और पूजा-अर्चना करने के लिए गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया था. 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी बोल्ड भूमिकाओं और हिट फ़िल्मों के लिए जानी जाने वाली ममता अब आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं.
ममता कुलकर्णी बनी साध्वी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ममता कुलकर्णी प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त होने के बाद चर्चा में थीं. लेकिन, बाद में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया. दो दिन बाद, उन्हें पुनः महामंडलेश्वर पद पर नियुक्त कर दिया गया. उन्होंने अपने गुरु के प्रति आभार व्यक्त किया. ममता कुलकर्णी का नाम अब यमाई ममता नंद गिरि हो गया है. ममता ने कहा, मुझे इस पद पर पुनः नियुक्त करने के लिए मैं अपने गुरु की आभारी हूँ. मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़े और सनातन धर्म को समर्पित कर दूँगी.
किसकी इतनी मजाल! BJP नेता को दे डाली गैंगरेप की धमकी, कौन हैं नवनीत राणा?