Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > मुंबई में Enrique Iglesias का कॉन्सर्ट या बॉलीवुड पार्टी? आखिर किस वजह से गूंज उठा पूरा मैदान!

मुंबई में Enrique Iglesias का कॉन्सर्ट या बॉलीवुड पार्टी? आखिर किस वजह से गूंज उठा पूरा मैदान!

मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट ने मचा दिया धमाल! मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन समेत कई सितारे पहुंचे, लेकिन शो में ऐसा क्या हुआ कि सबकी निगाहें थम गईं?

By: Anuradha Kashyap | Published: October 30, 2025 8:40:26 AM IST



मुंबई शहर में हुआ ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एनरिक इग्लेसियस (Enrique Iglesias) का पहला कॉन्सर्ट, जिसने पूरी रात को एक म्यूजिकल फेस्टिवल में बदल दिया. महाराष्ट्र की इस शाम में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे और माहौल को और भी ग्लैमरस बना दिया, यह एनरिक का भारत में तीसरा दौरा था — उनका पहला दौरा साल 2000 में और दूसरा 2012 में हुआ था लेकिन इस बार का शो सबसे भव्य साबित हुआ.

बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से बढ़ी शो की चमक

इस म्यूजिकल नाइट को और खास बनाया बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों ने, मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जैसे सितारे इस इवेंट में नजर आए. टीवी स्टार कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी इस कॉन्सर्ट में पहुंचे और खूब एन्जॉय किया. इसके अलावा राहुल वैद्य, मेयांग चांग, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी और एलनाज़ नोरोज़ी भी दिखाई दिए, हर किसी ने एनरिक के गानों पर थिरकते हुए इस रात को यादगार बना दिया. सितारों की भीड़ और एनरिक की परफॉर्मेंस ने इस शो को एक ‘स्टार स्टडेड’ इवेंट बना दिया.

एनरिक का एनर्जेटिक एंट्री और धमाकेदार परफॉर्मेंस

शाम करीब 8:20 बजे जब एनरिक अपने बैंड के साथ ब्लैक आउटफिट और सिग्नेचर कैप में स्टेज पर आए, तो पूरा ग्राउंड तालियों और चीखों से गूंज उठा. उन्होंने मंच पर आते ही दर्शकों का अभिवादन किया और शानदार शुरुआत की ‘Subeme La Radio’ से, इसके बाद ‘Freak’, ‘Chasing The Sun’, ‘Be With You’, ‘Heartbeat’, ‘Cuando Me Enamoro’ जैसी गानों से उन्होंने म्यूजिक लवर्स का दिल जीत लिया.

‘Hero’ और ‘Bailando’ पर झूमी पूरी भीड़

एनरिक ने अपने सुपरहिट ट्रैक्स ‘Hero’, ‘Tonight’, ‘Bailamos’ और ‘Bailando’ गाकर सभी को नॉस्टैल्जिक कर दिया। हर गाने के साथ दर्शकों की आवाज़ उनकी आवाज़ में मिलती गई, स्टेज की लाइट्स, साउंड और एनरिक का चार्म सबने मिलकर माहौल को जादुई बना दिया. उन्होंने मुंबई के दर्शकों का दिल जीतते हुए अपने पुराने दौर की यादें ताज़ा कीं.

Advertisement