Home > देश > किसकी इतनी मजाल! BJP नेता को दे डाली गैंगरेप की धमकी, कौन हैं नवनीत राणा?

किसकी इतनी मजाल! BJP नेता को दे डाली गैंगरेप की धमकी, कौन हैं नवनीत राणा?

Navneet Rana News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकियां मिली हैं. आरोपियों ने धमकी भरे पत्र में अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है.

By: Heena Khan | Published: October 30, 2025 8:37:01 AM IST



Navneet Rana Threat: इस आपराधिक दौर में जहां आम महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो वहीं साथ कई बॉडीगार्ड लेकर चलने वाली महिलाएं भी असुरक्षित हैं. अब आलम कुछ ऐसा है कि अपराधी और दरिंदे खुलेआम दुष्कर्म करते हैं और दुष्कर्म करने की धमकी देते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकियां मिली हैं. आरोपियों ने धमकी भरे पत्र में अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है. नवनीत राणा को पहले भी कई बार ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हुए हैं.

जावेद ने भेजा था लेटर 

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक यह पत्र हैदराबाद निवासी जावेद नाम के एक व्यक्ति ने भेजा था. उसने कथित तौर पर स्पीड पोस्ट के ज़रिए महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद नवनीत राणा के कार्यालय को यह पत्र भेजा था. रिपोर्ट की माने तो पत्र में बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दी गई है.

लेटर देखते ही भड़क गईं नवनीत 

जैसे ही ये लेटर नवनीत राणा तक पहुंचा वैसे ही नवनीत राणा के निजी सहायक (पीए) मंगेश कोकाटे ने तुरंत अमरावती जिले के राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं अब पुलिस एक्टिव हो गई है और आरोपी की तलाश कर रही है. धमकियों के पीछे की वजह और आरोपी के इरादे का पता लगाने के लिए भी कोशिशें जारी हैं. 

कौन हैं नवनीत 

मुंबई में जन्मी नवनीत राणा एक अभिनेत्री हैं और तेलुगु, हिंदी, पंजाबी और मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. कहा जाता है कि उनकी मुलाकात रवि राणा से योग गुरु रामदेव द्वारा आयोजित एक योग शिविर में हुई थी. नवनीत और रवि ने 2011 में विवाह किया था. दोनों का विवाह 3,100 अन्य जोड़ों के साथ एक सामूहिक विवाह समारोह में हुआ था. इस विवाह समारोह में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और योग गुरु रामदेव भी शामिल हुए थे. दिलचस्प बात यह है कि रवि रामदेव के भतीजे हैं. राणा स्वयं अमरावती के बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक हैं.

‘मेरा बेटा पूजा करता है और नमाज़ भी…’, तीन तलाक वाली ‘हक’ फिल्म पर भड़के हुए लोगों को इमरान हाश्मी का तगड़ा जवाब

Delhi Metro: खराब AQI को देखते हुए DMRC का बड़ा फैसला, जनता के साथ-साथ पर्यावरण को भी होगा फायदा

Advertisement