IND W vs AUS W, Semi Final Match, Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. द.अफ्रीका की टीम पहले ही इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच होगा. ये मैच भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला, क्योंकि ये मैच डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. ये मैच 30 अक्टूबर को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. लेकिन फैंस की नजर मैच के साथ-साथ मौसम पर भी जो इस रोमांच को फीका कर सकती है. भारत ने अपना आखिरी लीग मैच भी इसी मैदान पर खेला था, जो बारिश में धुल गया था.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक कई मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं और कई मैच बारिश से प्रभावित भी रहे हैं. लेकिन ये मैच नॉकआउट मुकाबला है, ऐसे में ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. इस मुकाबले में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में बारिश का पूर्वानुमान 25 प्रतिशत के आस पास है. वहीं, सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना है और दोपहर के समय में ही बारिश के सबसे ज्यादा आसार हैं. अगर, इस मुकाबले में बारिश का खलल देखने को मिलता है तो मुकाबले में देरी हो सकती है या फिर ओवर्स में कटौती भी की जा सकती है. ये एक नॉकआउट मैच है, ऐसे में अंपायर्स की कोशिश हर हाल में इस मुकाबले का नतीजा निकालने पर रहेगी.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS, First T-20I: SuryaKumar Yadav ने रचा इतिहास, हासिल किया खास मुकाम, ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई परेशान!
मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में अगर 30 अक्टूबर को बारिश के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो फिर रिजर्व डे पर मुकाबला खेला जाएगा. रिजर्व डे पर मैच की शुरुआत वहीं से होगी जहां पर मैच डे वाले दिन रोका जाएगा. हालांकि, रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो फिर पॉइंट्स टेबल में जिस टीम के अंक ज्यादा होंगे, वो फाइनल में एंट्री कर लेगी. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट मिलेगा, क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ICC Rankings: रोहित शर्मा पहली बार बने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़, बना दिया खास World Record