Delhi Metro News: छठ पूजा के बाद दिल्ली-एनसीआर लौटने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने खास तैयारी की हुई है. असल में DMRC 30 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए सुगम परिवहन प्रदान करने हेतु मेट्रो सेवाएं सामान्य से पहले शुरू होंगी.
डीएमआरसी ने किया एलान
डीएमआरसी ने बुधवार को X पर एक पोस्ट में बताया कि नई दिल्ली (येलो लाइन) और आनंद विहार आईएसबीटी (ब्लू और पिंक लाइन) स्टेशनों से इन दिनों मेट्रो सेवाएँ सुबह 5:15 बजे शुरू होंगी. यह व्यवस्था छठ पूजा के बाद विभिन्न राज्यों से दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए है. इससे रेलवे स्टेशनों से शहर के विभिन्न हिस्सों तक तेज़ और सुविधाजनक कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी.
डीएमआरसी ने यह भी बताया कि यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों पर दिशा-निर्देश, टिकट काउंटर और सहायक कर्मचारी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
Resumption of early metro services from 30th Oct to 3rd Nov 2025.#DelhiMetro pic.twitter.com/I7Cz8dr29v
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 29, 2025
भीड़भाड़ और प्रदूषण नियंत्रण पर भी जोर
इसके अतिरिक्त, बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए, दिल्ली मेट्रो ने कार्यदिवसों में 40 अतिरिक्त फेरों की घोषणा की है. अधिकारियों का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य अधिक यात्रियों को निजी वाहनों की बजाय मेट्रो को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे यातायात की भीड़भाड़ और प्रदूषण में कमी आएगी.
जरूरत पड़ने पर बढ़ेगी फेरों की संख्या
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार और डेरावल नगर इलाकों में कृष्णा पार्क एक्सटेंशन-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर का निरीक्षण किया और निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यदि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू किया जाता है, तो अतिरिक्त फेरों की संख्या 60 तक बढ़ाई जा सकती है.
इसके अतिरिक्त, डीएमआरसी निर्माण स्थलों पर नियमित जल छिड़काव और अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण सुनिश्चित कर रहा है.
प्रदूषण ने कोविड-19 को भी छोड़ा पीछे, भारत में निगली 17 लाख लोगों की जिंदगी; देश में मचा हड़कंप