Shani Margi Meen Rashi November 2025 Horoscope: शनि देव न्याय और कर्म के देवता हैं और इनकी कृपा तभी मिलती है, जब व्यक्ति अनुशासन और मेहनत से काम करता है। कुंडली में शनि मजबूत होने से सभी काम अपने आप सफल हो जाते हैं, तरक्की के रास्ते खुलते हैं. धन लाभ होता है और सेहत अच्छी रहती है.
शनिदेव हो रहे हैं मार्गी
शनिदेव इस समय वक्री गति से चल रहे हैं, लेकिन अब 28 नवंबर को शनि मीन राशि में ही मार्गी हो रहे हैं, जिसका असर सभी 12 राशियों (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर पड़ने वाला है. कुछ राशियों को इस दौरान सावधान रहने वाला है, तो कई राशियों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है नौकरी में प्रमोशन के चांस मिलेंगे. छात्रों को सफलता हासिल होगी और धन लाभ के योग भी इस दौरान बन रहे हैं. चलिए जानते हैं यहां शनि देव के मार्गी होने से कौन सी 3 राशियों सबसे ज्यादा लाभ में हैं.
नवंबर में कौन सी 3 राशियां है सबसे ज्यादा लाभ में
कन्या राशि (Virgo): 28 नवंबर के दिन शनिदेव के मीन राशि में मार्गी होने से कन्या राशि वालों को काफी लाभ होने वाला है. व्यापारियों को पार्टनरशिप से लाभ होगा. सीरियर बातचीत के दौरान खुलकर अपना पक्ष रख सकेंगे. पर्सनल रिलेशनशिप अच्छे होंगे. छात्रों के लिए महीना सफलता दिलाने वाला रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus): नवंबर में शनि आपके 11 वें घर में रहकर मार्गी हो रहे हैं और यह काफी ज्यादा लाभदायक होने वाला है. नेटवर्क और ग्रुप में लीडरशिर रोल में आएं. धन लाभ का बड़ा ओग बन रहा है. व्यापार कर रहें लोगों को नये प्रोजेक्ट मिलेंगे. क्रोध पर कंट्रोल करने की जरूरत है.
मकर राशि (Capricorn): 28 नवंबर के दिन शनिदेव आपके तीसरे घर में मार्गी हो रहे हैं। इस दौरान अपने सपनों को सच करने की क्षमता आपमें आएगी. सेहत अच्छी रहेगी, रुके हुए काम पूरें होंगे. लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस आयेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio): नवंबर में शनि आपके 5वें घर में मार्गी हो रहे हैं. इस दौरान रिश्तों में रोमांस बढ़ेगा, परिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. किसी कार्य में की गई मेहनत रंग लाएगी. व्यापार में धन लाभ होगा. नौकरी ढूंढ रहें लोगों को सफलता मिलेगी.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.