Home > क्राइम > Rajasthan News: झुंझुनूं में भाभी बनकर स्कॉर्पियो चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Rajasthan News: झुंझुनूं में भाभी बनकर स्कॉर्पियो चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Rajasthan news: झुंझुनूं पुलिस ने भाभी गैंग के तीन स्कॉर्पियो चोरों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया. आरोपी महिलाओं के वेश में फरार होने की कोशिश कर रहे थे. चोरी जयपुर, सीकर, कालवाड़ क्षेत्र में भी हुई थी, अब जांच जारी है

By: Team InKhabar | Published: October 29, 2025 10:39:49 PM IST



Rajsthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा इलाके में पुलिस ने एक अनोखे तरीक़े से वाहन चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा. आरोपी महिलाओं के वेश में स्कॉर्पियो चोरी कर फरार होने की कोशिश करते थे, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही उन्हें काबू कर लिया.

स्कॉर्पियो सूरजगढ़ बाईपास से चोरी की 

घटना 27 अक्टूबर की रात लगभग 3 बजे हुई, जब भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री हनुमान सिंह सांखला की नई महेन्द्रा स्कॉर्पियो सूरजगढ़ बाईपास से चोरी कर ली गई. आरोपी बस चार मिनट में गाड़ी लेकर हरियाणा की ओर भाग निकले. मामले की सूचना मिलते ही एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत और थानाधिकारी आशाराम गुर्जर की टीम ने साइबर माध्यम से ट्रैकिंग शुरू की. लोकेशन हरियाणा के जुई रोहतक रोड पर मिली और पुलिस ने पीछा शुरू किया.

मेकअप करके बचने की कोशिश 

जैसे ही पुलिस की गाड़ी पास आई, आरोपियों ने तेज़ी से मेकअप किया, चुन्नी से चेहरा ढक लिया और महिलाओं के कपड़े पहन लिए. वे इशारों में बात कर रहे थे ताकि किसी को शक न हो, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही तीनों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों में झुंझुनूं के चर्चित अपराधी कृष्ण कुमार नायक उर्फ़ मोखिया (जिस पर 10 हजार का इनाम था), पवन उर्फ़ पोनी और परमजीत उर्फ़ मोगली शामिल हैं.

आरोपियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को चिड़ावा बाजार में महिलाओं के वेश में भीड़ के सामने पेश किया. वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. आरोपियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा, “पहली बार आए थे, अब कभी नहीं आएंगे.” सोशल मीडिया पर उनकी परेड की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

चिड़ावा पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जयपुर, सीकर और कालवाड़ क्षेत्र से कई स्कॉर्पियो चोरी करने और उन्हें सस्ते दामों में बेचने की बात कबूल की. पुलिस अब चोरी गई गाड़ियों की तलाश और उनके बिक्री चैनलों की जांच में लगी हुई है. अधिकारी चेतावनी देते हैं कि इस तरह की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा.

Advertisement