Home > शिक्षा > UPSC CSE Reserve List 2024: सिविल सेवा परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारी, जानें किसे मिली सफलता

UPSC CSE Reserve List 2024: सिविल सेवा परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारी, जानें किसे मिली सफलता

UPSC CSE Reserve List 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारी की है, जिसमें 114 अतिरिक्त उम्मीदवारों को IAS, IPS, IFS और अन्य सेवाओं में मौका मिला है. उम्मीदवार अपना नाम www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 29, 2025 9:33:41 PM IST



Union Public Service Commission: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आरक्षित सूची जारी कर दी है. इस सूची में IAS, IPS, IFS और अन्य केंद्रीय सेवाओं जैसी विभिन्न प्रतिष्ठित सेवाओं में चयन के लिए पात्र 114 अतिरिक्त उम्मीदवार शामिल है. उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपने नाम देख सकते है. UPSC ने बताया कि यह आरक्षित सूची सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नियम 20(4) और 20(5) के तहत तैयार की गई है.

सूची में 114 उम्मीदवार शामिल

 UPSC ने बताया है यह कि आरक्षित सूची सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नियम 20(4) और 20(5) के तहत तैयार किया गया हैै. अंतिम परिणामों के बाद आयोग उन उम्मीदवार की एक संयुक्त  सूची तैयार करता है जो मेरिट क्रम में मुख्य चयन सूची से नीचे रैंक पर है. रिक्तियां उपलब्ध होने पर इन उम्मीदवार के चयन पर विचार किया जाता है.

इस बार कुल 114 उम्मीदवारों का चयन हुआ है

  • सामान्य श्रेणी:    94 उम्मीदवार
  • ओबीसी:   13 उम्मीदवार
  • ईडब्ल्यूएस:   5 उम्मीदवार
  • एससी:   1 उम्मीदवार
  • एसटी:   1 उम्मीदवार

ये उम्मीदवार सफल हुए

 चयनित उम्मीदवार में स्वप्रल चौहान, अनिरुद्ध राय, कार्तिक बनर्जी, शिवानी चौधरी, हर्ष मांडलिक, अजय यादव, जया सहाय, प्रिया जैन, अनम आमिर और हरनीत सिंह सूदन जैसे नाम शामिल है. पूरी सूची यूपीएससी की वेबसाइट पर देखें.

 सिविल सेवा परीक्षा तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है. इसके माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केंद्रीय ग्रुप ए और बी सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है. यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार. हर साल लाखों उम्मीदवार परीक्षा देते है. लेकिन कुछ ही प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का चयन हो पाता है. यह आरक्षित सूची उन मेहनती उम्मीदवारों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है जिनके पास अब प्रशासनिक सेवा में योगदान देने का अवसर है.

Advertisement