Home > जॉब > IRCTC Vacancy 2025: बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी! 30,000 रुपये मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

IRCTC Vacancy 2025: बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी! 30,000 रुपये मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

IRCTC Vacancy 2025 में हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर्स के 64 पद पर सीधी भर्ती का मौका है. उम्मीदवारों को 30,000 रुपये मासिक वेतन के साथ नियुक्ति मिलेगी और आवेदन प्रक्रिया 8 से 18 नवंबर तक निशुल्क ऑनलाइन होगी.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 29, 2025 6:16:29 PM IST



Indian Railway: भारतीय रेलवे की क्षेत्र शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने 2025 में हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर्स के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह अवसर खास तौर पर उन उम्मीदवारो के लिए है जो हॉस्पिटैलिटी एवं होटल प्रशासन में डिग्री प्राप्त और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए है. यह भर्ती प्रक्रिया कुल 64 पद के लिए है और चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा.

आवश्यक योग्यता और अनुभव

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हॉस्पिटैलिटी एवं होटल प्रशासन में बी.एससी., भारतीय पाककला संस्थान से बीबीए/एमबीए या होटल प्रबंधन में बी.एससी./एमबीए की डिग्री होनी चाहिये. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम 2 साल का कार्य का अनुभव होना चाहिए.

सीमा आयु और छुट

अनारक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. इस भर्ती के तहत उम्मीदवार को तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में नियुक्त किया जायेगा. लेकिन आवश्यकता पड़ने पर देश के किसी भी हिस्से में स्थानांतरण भी संभव है.

क्या रहेगा वेतन?

इस पद पर नियुक्त उम्मीदवार को 30000 मासिक वेतन दिया जायेगा. इसके अलावा उन्हें 350 का दैनिक भत्ता बाहरी आवास के लिए 240 और राष्ट्रीय अवकाश पर काम करने के लिए 384 मिलेंगे। 35 वर्ष तक की आयु वालों के लिए 1400 प्रति माह और 36-50 वर्ष की आयु वालों के लिए 2,000 प्रति माह की दर से चिकित्सा बीमा भी प्रदान किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

आईआरसीटीसी भर्ती के लिए आवेदन 8 नवंबर 2025 को ऑनलाइन शुरू होंगे और 18 नवंबर 2025 तक जारी रहेंगे. आवेदन पूरी तरह से निःशुल्क है. चयन प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित होगी. नियुक्तियां प्रारंभ में 2 वर्ष के अनुबंध के आधार पर होंगी. जिसे आवश्यकता पड़ने पर 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement