Home > विदेश > उन्हें दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा… अमेरिका से बाहर निकाले जाएंगे एलन मस्क? Trump ने दे डाली चेतावनी!

उन्हें दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा… अमेरिका से बाहर निकाले जाएंगे एलन मस्क? Trump ने दे डाली चेतावनी!

Donald Trump Elon Musk News: मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क, जो कभी एक-दूसरे के बेहद करीब थे, अब एक-दूसरे से कटुता में आ गए हैं। ट्रंप लगातार एलन मस्क को सब्सिडी में कटौती की धमकी दे रहे हैं।

By: Deepak Vikal | Published: July 1, 2025 9:46:03 PM IST



Donald Trump Elon Musk News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क, जो कभी एक-दूसरे के बेहद करीब थे, अब एक-दूसरे से कटुता में आ गए हैं। ट्रंप लगातार एलन मस्क को सब्सिडी में कटौती की धमकी दे रहे हैं। जब से एलन मस्क ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ का विरोध किया है, तब से डोनाल्ड ट्रंप भी उनके खिलाफ आक्रामक नजर आ रहे हैं।

बता दें कि जब ट्रंप से मस्क को देश से निकालने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता… हमें इस पर विचार करना होगा।” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही एलन मस्क को पता था कि मैं ईवी अनिवार्यता के सख्त खिलाफ हूं। यह हास्यास्पद है और हमेशा मेरे अभियान का एक प्रमुख हिस्सा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को ईवी कार खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।” 

‘दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा’

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को धमकी देते हुए कहा, “मस्क को इतिहास में किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में अधिक सब्सिडी मिल सकती है। अगर उन्हें सब्सिडी नहीं मिली, तो शायद उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा। सब्सिडी के बिना, कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन संभव नहीं होगा।”

अब आतंकी पाकिस्तान संभालेगा इस ‘सुरक्षा परिषद’ की डोर! UNSC का नया अध्यक्ष बना Pak, भारत को कितना खतरा?

‘DOGE विभाग की जांच होगी’

उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के कामकाज की जांच करने की बात कही। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह विभाग एलन मस्क को सौंप दिया गया था। वन बिग ब्यूटीफुल बिल के बारे में एलन मस्क ने कहा कि अगर यह बिल सीनेट में पारित हो जाता है, तो वे अगले ही दिन एक नई पार्टी बना लेंगे। उस पार्टी का नाम अमेरिकन पार्टी होगा।

14 मिलियन मौतों की वजह बनेगे Trump? जानें अमेरिकी राष्ट्रपति का वो फैसला, जिसने मचा दिया हाहाकार

Advertisement