Home > विदेश > London Plane Crash : हादसे के दौरान पायलट का परिवार था वहीं मौजूद, टेकऑफ से पहले बच्चों को किया था बाय-बाय

London Plane Crash : हादसे के दौरान पायलट का परिवार था वहीं मौजूद, टेकऑफ से पहले बच्चों को किया था बाय-बाय

London Plane Crash : एसेक्स पुलिस ने कहा कि वह इस गंभीर घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद थी। पुलिस बल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि “हमें शाम 4 बजे से कुछ पहले एक 12 मीटर लंबे विमान की टक्कर की सूचना मिली थी।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 14, 2025 5:10:55 PM IST



London Plane Crash : रविवार को लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसमान में आग का एक विशाल गोला उठ गया। इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। अब इस हादसे से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि इस हादसे से कुछ ही पल पहले पायलट ने बाहर खड़े बच्चों की तरफ हाथ हिलाया था।

कुछ ही मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के मुताबिक, इस विमान के पायलट ने कुछ मिनट पहले ही बच्चों को हाथ हिलाकर इशारा किया था और अगले ही पल उनकी मौत हो गई।

12 मीटर लंबे इस विमान में 9 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार हो सकते थे। हालांकि विमान में सवार लोगों की सही संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया । साउथएंड में यह बीचक्राफ्ट विमान दुर्घटना का दूसरा मामला है; इससे पहले 1987 में भी ऐसा ही हुआ था।

टेकऑफ के दौरान हुआ क्रैश

नीदरलैंड के लेलीस्टेड जा रहा बीच B200 सुपर किंग एयर विमान शाम 4 बजे टेकऑफ दौरान क्रैश हो गया, और एक बड़े आग के गोले में तब्दील हो गया। आपातकालीन सेवाएँ घटनास्थल पर मौजूद हैं और अधिकारियों ने घटनास्थल के नज़दीक होने के कारण रोचफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली करा लिया है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, रविवार दोपहर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली चार उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 

पुलिस ने बताया गंभीर घटना

एसेक्स पुलिस ने कहा कि वह इस गंभीर घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद थी। पुलिस बल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि “हमें शाम 4 बजे से कुछ पहले एक 12 मीटर लंबे विमान की टक्कर की सूचना मिली थी। “हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ काम कर रहे हैं और यह काम कई घंटों तक जारी रहेगा।”

एसेक्स काउंटी अग्निशमन एवं बचाव सेवा ने कहा कि चार दल ऑफ-रोड वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। फ्लाइटरडार के आंकड़ों से पता चला कि विमान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले केवल 175 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंचा था।

दुनिया के 2 खूंखार तानाशाह पहली बार एक साथ चीख पड़े, Trump की बंध गई घिग्घी, दुनिया सबसे डरावनी जंग की होगी शुरुआत

क्या है ब्लड मनी जो विदेश में रोक सकती है भारतीय नर्स की फांसी, सजा-ए मौत से 2 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या बदला जाएगा फैसला ?

Advertisement