Home > विदेश > यूनुस की सरकार में हिंदू महिलाओं के बदतर हालात, रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा, सुन खौल जाएगा खून

यूनुस की सरकार में हिंदू महिलाओं के बदतर हालात, रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा, सुन खौल जाएगा खून

बर्खास्त प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुसार, बांग्लादेश में होने वाले बलात्कार के मामलों में से एक प्रतिशत मामले भी पुलिस और सरकार दर्ज नहीं कर पाती। सरकार इन आंकड़ों को छिपाने की कोशिश कर रही है।

By: Divyanshi Singh | Published: July 1, 2025 3:08:14 PM IST



Bangladesh:बांग्लादेश के कमिला के मुरादनगर में हिंदू महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले को लेकर मोहम्मद यूनुस की सरकार बैकफुट पर है। आनन-फानन में पुलिस ने बलात्कार के मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले की गूंज ढाका तक भी पहुंच गई है। बांग्लादेश में यूनुस की सरकार आने के बाद बलात्कार का एक नया ट्रेंड देखने को मिला है। मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश में छोटी बच्चियां, विकलांग और हिंदू लड़कियां बलात्कारियों के निशाने पर हैं। दिन-ब-दिन इन लोगों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं।

363 मामले सामने आए

जून में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के 363 मामले मानवाधिकार संगठन एमएसएफ के मुताबिक इस साल जून में बांग्लादेश में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा के 363 मामले सामने आए हैं। यह प्रतिदिन 12 है। यानी बांग्लादेश में औसतन हर दिन 12 महिलाएं लड़कियां हिंसक घटनाओं का सामना करती हैं। ये वो आंकड़े हैं जो दर्ज किए जा रहे हैं। संगठन के मुताबिक बांग्लादेश में बलात्कार की 67 घटनाएं दर्ज की गई हैं। 17 घटनाएं सामूहिक बलात्कार की हैं। 4 ऐसे मामले हैं, जिनमें बलात्कारियों ने पीड़िता के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

आंकड़ों को छिपाने की कोशिश

बर्खास्त प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुसार, बांग्लादेश में होने वाले बलात्कार के मामलों में से एक प्रतिशत मामले भी पुलिस और सरकार दर्ज नहीं कर पाती। सरकार इन आंकड़ों को छिपाने की कोशिश कर रही है। मुरादनगर में एक हिंदू लड़की के साथ बलात्कार की घटना में भी यही देखने को मिला। वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस सक्रिय हुई।

बांग्लादेश में बलात्कारियों के निशाने पर दिव्यांग, हिंदू लड़कियां और छोटी बच्चियां हैं। एमएसएफ के अनुसार, जून महीने में 19 लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ। इसी तरह 23 किशोरियों ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई। इस महीने 2 हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, जिसमें मुरादनगर की एक घटना भी शामिल है।

प्रथम अलो ने एमएसएफ के हवाले से लिखा है कि जून 2025 में दिव्यांग लड़कियों के साथ बलात्कार की 7 घटनाएं हुई हैं, जिन्हें पुलिस ने दर्ज किया है। बांग्लादेश पुलिस मुख्यालय ने मार्च 2025 में एक डेटा जारी किया। इस डेटा के अनुसार, पिछले 10 सालों में बांग्लादेश में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार की करीब 5600 घटनाएं हुईं।

एक फोन कॉल और बर्बाद हो गई थाईलैंड की प्रधानमंत्री पटोंगटॉर्न शिनावात्रा ! छीन ली गई  कुर्सी, खुलासे के बाद मचा हंगामा

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर भी राहुल गांधी को सूझी राजनीति, लड़ाई लड़ने की करने लगे बात, पोस्ट देख दंग रह गए लोग

Tags:
Advertisement