Categories: विदेश

Saudi Arabia Bus Accident: चमत्कारिक रूप से बच गई हैदराबाद के शोएब की जान, जानें कैसे दी मौत को मात?

Survivor Of Saudi Bus Accident: सऊदी अरब के मक्का–मदीना हाईवे पर हुए भयानक बस हादसे में 24 वर्षीय भारतीय मोहम्मद अब्दुल शोएब की जान बच गई.

Published by Shubahm Srivastava

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब के मक्का–मदीना हाईवे पर हुए भयानक बस हादसे में 42 से अधिक भारतीय उमरा यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए. इस भीषण त्रासदी के बीच 24 वर्षीय भारतीय युवक मोहम्मद अब्दुल शोएब का जीवित बच जाना किसी करिश्मे से कम नहीं माना जा रहा है. हैदराबाद निवासी शोएब बस में ड्राइवर के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठे थे, जिससे टक्कर के बाद उन्हें बाहर निकालना अपेक्षाकृत आसान रहा. गंभीर रूप से झुलसने के बावजूद वे जीवित बच गए और वर्तमान में अस्पताल में उपचाराधीन हैं. 

वो अविवाहित हैं, हैदराबाद में छोटा व्यवसाय चलाते थे और माता-पिता के इकलौते बेटे हैं. पहली बार उमरा पर गए शोएब कई महीनों से इस यात्रा की तैयारी कर रहे थे और हादसे से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने परिवार को फोन कर मक्का से मदीना के लिए रवाना होने की जानकारी दी थी.

Sheikh Hasina Verdict: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को क्यों सुनाई गई मौत की सजा, क्या है अपराध; यहां जानें सबकुछ

ऐसे बची शोएब की जान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में कुल 46 यात्री सवार थे और सोमवार तड़के लगभग 1.30 बजे उनकी बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनटों में बस आग की लपटों में घिर गई. अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे और आग इतनी तेजी से फैली कि वे बाहर निकल भी नहीं सके. माना जा रहा है कि शोएब आगे की सीट पर बैठे होने और शुरुआती मिनटों में पास मौजूद यात्रियों द्वारा बाहर निकाले जाने के कारण बच पाए. उनका शरीर काफी हद तक झुलस चुका है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उन्हें बेहतरीन मेडिकल सुविधा दी जा रही है.

एक ही परिवार के कई सदस्यों की मौत

मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जिनमें 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं. कई परिवार उमरा यात्रा के लिए समूह में गए थे और दुर्घटना ने एक ही परिवार के कई सदस्यों को छीन लिया. सऊदी प्रशासन अभी मृतकों की पहचान प्रक्रिया पूरी कर रहा है, वहीं भारत में परिजनों के फोन लगातार दूतावास और सरकारी अधिकारियों तक पहुंच रहे हैं.

भारत सरकार हुई एक्टिव, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

भारत सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सऊदी में अपने कौंसुल जनरल और दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पताल और दुर्घटना स्थल पर भेजा है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. शोएब के जीवित बचने को परिवार और परिचित ईश्वर की कृपा मान रहे हैं, लेकिन उनकी रिकवरी लंबी हो सकती है. 

Saudi Arabia: मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस की टक्कर, 42 भारतीयों की हुई मौत; ओवैसी ने जताया दुख

Shubahm Srivastava

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026