Home > विदेश > Ukraine News: रूस से जंग के बीच यूक्रेन में हुआ बड़ा उलटफेर, जेलेंस्की ने बदल डाला देश का PM…रूस से लेकर अमेरिका तक मच गया हड़कंप

Ukraine News: रूस से जंग के बीच यूक्रेन में हुआ बड़ा उलटफेर, जेलेंस्की ने बदल डाला देश का PM…रूस से लेकर अमेरिका तक मच गया हड़कंप

Ukraine New Prime Minister : जेलेंस्की ने यूलिया को नामित तो कर दिया है, लेकिन उनके नाम पर मुहर लगने के लिए यूक्रेनी संसद की मंज़ूरी ज़रूरी है। संसद की बैठक हो सकती है जिसमें यूलिया के नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 14, 2025 7:45:18 PM IST



Ukraine New Prime Minister : रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति वोल्डोमिर ज़ेलेंस्की ने बॉस डेनिस श्म्यहाल को प्रधानमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह डिप्टी पीएम यूलिया स्विरिडेंको को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। युद्ध के बीच इतने बड़े उलटफेर से हर जगह सनसनी मच गई है। बता दें कि डेनिस 2020 में प्रधानमंत्री चुने गए थे और युद्ध के दौरान भी पिछले 3 सालों से इस पद पर कार्यरत थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार (14 जुलाई) को एक बैठक के बाद वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने पीएम पद के लिए यूलिया के नाम का ऐलान किया। पीएम ने कहा कि हमने कार्यकारी पदों में बदलाव करना शुरू कर दिया है। इसका असर आने वाले समय में दिखेगा।

कौन है यूक्रेन की नई पीएम?

खबरों के मुताबिक, 39 वर्षीय यूलिया को ज़ेलेंस्की की करीबी मानी जाती हैं। अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूलिया ने राजनीति में कदम रखा। 2008 में, यूलिया ने कीव विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया। यूलिया यूक्रेन में एक अर्थशास्त्री के रूप में भी जानी जाती हैं।

2020 में, यूलिया राष्ट्रपति कार्यालय में शामिल हुईं। ज़ेलेंस्की ने उन्हें अमेरिका के साथ खनिज सौदों पर बातचीत करने का अधिकार भी दिया। यूलिया ने यह काम भी बखूबी निभाया। 2021 में, यूलिया को उप-प्रधानमंत्री का पद मिला।

यूक्रेनी संसद की मंज़ूरी ज़रूरी

जेलेंस्की ने यूलिया को नामित तो कर दिया है, लेकिन उनके नाम पर मुहर लगने के लिए यूक्रेनी संसद की मंज़ूरी ज़रूरी है। संसद की बैठक हो सकती है जिसमें यूलिया के नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी। प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद यूलिया की पहली कोशिश अमेरिका के साथ बिगड़ते रिश्तों को सुधारने की होगी। फ़िलहाल अमेरिका में यूक्रेन का कोई राजदूत नहीं है। उनकी नियुक्ति में भी यूलिया की भूमिका होगी।

दक्षिण चीन सागर में निकली ड्रैगन की हवा, भारत के दोस्त ने कर दिया ऐसा काम…कुछ भी करने से पहले 100 बार सोचेगा बीजिंग

Advertisement