Categories: विदेश

पाकिस्तान कर रहा है परमाणु परीक्षण, ट्रंप ने कर दिया सबसे बड़ा खुलासा, क्या भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है मुनीर?

Pakistan Nuclear Test: ट्रंप ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पारिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, इसलिए अमेरिका अब पीछे नहीं रह सकता है.

Published by Divyanshi Singh

Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बयान दिया है जो भारत की चिंताओं को बढ़ा सकता है. ट्रंप ने ये बयान भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर दिया है. ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है. CBC न्यूज को दिए गये एक इंटरव्यू में ट्रंप ने ये खुलासा किया है. इस इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पारिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, इसलिए अमेरिका अब पीछे नहीं रह सकता है.

परमाणु परीक्षण कार्यक्रम शुरू करने के आदेश

.सीबीएस चैनल के खास कार्यक्रम ’60 मिनट्स’ को दिए गये एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “अमेरिका अपने विशाल परमाणु भंडार के बावजूद एकमात्र ऐसा देश नहीं हो सकता जो परीक्षण न करे.”

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया के वुसान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अधिकारियों को तत्काल परमाणु परीक्षण कार्यक्रम शुरू करने के आदेश दिए थे.

Related Post

ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा कि “मैंने कहा है कि जैसे दूसरे देश कर रहे हैं, उसी तरह से हम भी परमाणु परीक्षण करने वाले हैं.” इसपर एंकर ने पूछा कि ‘सिर्फ उत्तर कोरिया ही परमाणु परीक्षण करता है.’ जिसपर जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि “नहीं, रूस और चीन परमाणु परीक्षण कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि “चीन और रूस परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वो इसके बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन हम एक खुला समाज हैं, हम इसपर बात करते हैं और हमें इसपर बात करनी होगी नहीं तो आप लोग (मीडिया) इसपर रिपोर्ट करेंगे. इसीलिए वो टेस्ट करते हैं, बार बार टेस्ट करते हैं. निश्चित तौर पर उत्तर कोरिया टेस्ट कर रहा है. पाकिस्तान न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है.” इसपर जब एंकर ने उन्हें टोकने की कोशिश की तो ट्रंप ने कहा कि “वो आपको बताकर ऐसा नहीं करने वाले हैं. वो काफी शक्तिशाली हैं. वो लोग अंडरग्राउंड जगहों पर टेस्ट करते हैं और लोगों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. वो परीक्षण कर रहे हैं, इसीलिए हम भी करेंगे.”

भारत के कितने क्लियर वॉरहेड हैं?

आपको बता दें कि SIPRI के मुताबिक भारत के पास इस वक्त करीब 180 न्यूक्लियर वॉरहेड होने की संभावना है, जबकि पाकिस्तान के पपास करीब 170 के करीब न्यूक्लियर वॉरहेड हो सकते हैं. जबकि चीन के पास करीब 600 परमाणु हथियार हैं. चीन अपने परमाणु कार्यक्रम को तेजी से बढ़ा रहा है. वहीं, पाकिस्तान ने 1998 में भारत के परमाणु परीक्षणों के जवाब में अपने परमाणु कार्यक्रम को सार्वजनिक किया था और तब से यह क्षेत्र लगातार न्यूक्लियर हथियारों की दौड़ में फंसा हुआ है. भारत की परमाणु नीति “नो फर्स्ट यूज” सिद्धांत पर आधारित है, यानी वह पहले हमला नहीं करेगा. लेकिन पाकिस्तान इस नीति का पालन नहीं करता है. पाकिस्तान के पास अब छोटे टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन्स (TNWs) भी हैं, जिन्हें सीमित युद्ध के लिए उसने बनाया है.

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025