Home > विदेश > Pakistan-Turkey Ties: पाक-तुर्किए ने चली नई चाल, मिलकर बना रहे हैं अरबों डॉलर का प्लान…क्या भारत के लिए खड़ी करेंगे कोई नई मुश्किल?

Pakistan-Turkey Ties: पाक-तुर्किए ने चली नई चाल, मिलकर बना रहे हैं अरबों डॉलर का प्लान…क्या भारत के लिए खड़ी करेंगे कोई नई मुश्किल?

Pakistan-Turkey Ties : तुर्किए के विदेश मंत्री ने कहा कि, आने वाले दिनों में रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग को आने वाले दिनों में इसे और मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा हाकान फिदान ने इस सहयोग को एक रणनीतिक कदम बताया है।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 10, 2025 3:04:40 PM IST



Pakistan-Turkey Ties : भारत के दो कट्टर दुश्मन पाकिस्तान और तुर्किए मिलकर लगातार आपसी सहयोग बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार (8 जुलाई) को दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में साथ में काम करने को लेकर सहमति बनी है। इस सहयोग का लक्ष्य इस द्विपक्षीय व्यापार को 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाना है। इस द्विपक्षीय व्यापार को लेकर तुर्किए के विदेश मंत्री हाकान फिदान और रक्षा मंत्री यासिर गुलेर की पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार की मुलाकात हुई है।

इस बैठक के बारे में इशाक डार ने कहा, “पाकिस्तान इस (रक्षा) क्षेत्र में तुर्की की विशेषज्ञता और अनुभव से लाभ उठाना चाहेगा।” उन्होंने कहा कि दोनों देश पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अपने सहयोग को और मज़बूत करेंगे। तुर्की को एक विश्वसनीय मित्र और भरोसेमंद भाई बताते हुए डार ने कहा, “हम आतंकवाद-रोधी सहित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।”

‘रक्षा उद्योग को और भी ज्यादा मजबूत किया जाए’ 

वहीं तुर्किए के विदेश मंत्री ने कहा कि, आने वाले दिनों में रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग को आने वाले दिनों में इसे और मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा हाकान फिदान ने इस सहयोग को एक रणनीतिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद का मुकाबला करने में एक-दूसरे का समर्थन करते रहेंगे।

वहीं डार ने फिदान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हम कराची में तुर्किए के उद्यमियों को समर्पित एक विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) की स्थापना के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस्तांबुल-तेहरान-इस्लामाबाद ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने सहित अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया।

PAK में बनेगा तुर्किए का स्कूल

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान ने मुज़फ़्फ़राबाद में तुर्किये के मारिफ़ स्कूल के निर्माण के लिए ज़मीन पहले ही आवंटित कर दी है। उन्होंने कहा कि मारिफ़ फ़ाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुज़फ़्फ़राबाद का दौरा कर रहा है।

फ़िदान ने कहा कि दोनों देशों ने अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, रक्षा, उद्योग, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में अपने संबंधों का विस्तार किया है और कहा कि उनका लक्ष्य अपने वाणिज्यिक संबंधों को 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाना है।

इसके अलावा, तुर्किये प्रतिनिधिमंडल ने यहाँ पाकिस्तानी वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ज़हीर अहमद बाबर सिद्धू से भी मुलाकात की। पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा गतिशीलता, चल रहे रक्षा सहयोग की प्रगति और युद्ध के उभरते क्षेत्रों में भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

मुस्लिम देशों में बज रहा PM Modi का डंका, लगा दी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की झड़ी, देख शहबाज-मुनीर के पेट में हो गया दर्द

Advertisement