Home > विदेश > Video: स्पीकर ने दिखाए 10 नोट, आधी संसद ने उठा लिए हाथ…पाक सांसदों के बेइमानी का वीडियो वायरल; हर जगह हो रही थू-थू

Video: स्पीकर ने दिखाए 10 नोट, आधी संसद ने उठा लिए हाथ…पाक सांसदों के बेइमानी का वीडियो वायरल; हर जगह हो रही थू-थू

Pakistan Speaker Video: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) का है, जहां स्पीकर को खोए हुए नोट को लेकर ईमानदारी का टेस्ट लेने का फैसला किया.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: December 10, 2025 8:51:54 PM IST



Pakistan Parliament Video: पड़ोसी देश पाकिस्तान की एक बार फिर से हर जगह थू-थू हो रही है. अपनी खस्ता हाल अर्थव्यवस्था के चलते हर जगह कटोरा लेकर पहुंच जाता है. वैसे पाकिस्तानी हर बात पर ईमान की दुहाई देते हैं, लेकिन बेइमानी और मक्कारी उनके नस नस में भरी हुई है. इसका लाइव तमाशा पाकिस्तान की संसद में हुआ है, जब स्पीकर ने खोए हुए नोट को लेकर संसद में लोगों से सवाल किए, कि ये किसके पैसे हैं. 

दरअसल, ये वाकया पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) का है, जहां स्पीकर को खोए हुए नोट को लेकर ईमानदारी का टेस्ट लेने का फैसला किया. उन्होंने नोटों को हाथ में लहराते हुए पूछा- कि ये किसी के पैसे गिर गये हैं?

नोट दिखाते ही खड़े हो गए 10 से 12 हाथ 

इसके बाद पाकिस्तानी संसद में जो हुआ, वो ईमानदारी का दावा करने वालों की पोल खोलती है. स्पीकर ने जैसे ही नोट दिखाए, 10-12 हाथ खड़े हो गये. सोमवार को संसद सत्र के दौरान स्पीकर अयाज सादिक को असेंबली के फर्श पर करीब 5 हजार के नोट मिले. और उन्होंने सांसदों से पूछा कि ये किसके नोट गिर गये हैं, लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि ज्यादातर सांसद अपने हाथ उठा देंगे.

पाक सांसदों की बेइमानी की खुली पोल 

सोमवार को सेशन के दौरान, स्पीकर अयाज़ सादिक को असेंबली के फ्लोर पर 10 PKR 5,000 के नोट (लगभग Rs 16,500) मिले. स्पीकर ने ईमानदारी का टेस्ट लेने का फैसला किया. हालांकि, उन्हें इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि यह इतना मज़ेदार मोड़ ले लेगा.

यह पैसा किसका है? अपना हाथ ऊपर उठाओ…

स्पीकर ने 10 PKR 5,000 के नोट हवा में लहराते हुए पूछा, “यह पैसा किसका है? जिसका भी है, प्लीज़ अपना हाथ ऊपर उठाओ.” इसके बाद जो हुआ, उससे वह हैरान रह गए क्योंकि पलक झपकते ही 12-13 MPs ने हाथ उठाकर पैसे पर अपना दावा किया.

Explainer: असीम मुनीर बने पाकिस्तान के नए सर्वेसर्वा, बन गए पीएम से भी ज्यादा शक्तिशाली; जानें क्यों इस पूर्व प्रधानमंत्री की बढ़ने वाली है मुश्किलें

‘नोट 10 हैं, और मालिक 12’

हालात देखकर, स्पीकर ने मज़ाक में कहा, “10 नोट हैं, फिर भी 12 मालिक हैं.” इस हल्के-फुल्के वाकये की वजह से कार्यवाही थोड़ी देर के लिए रुक गई. इस मज़ेदार घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कई पाकिस्तानी अपने ही सांसदों का मज़ाक उड़ा रहे हैं.

किसके थे वो पैसे?

पाकिस्तान के आज टीवी के मुताबिक, बाद में पैसे उसके असली मालिक – इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के MP मुहम्मद इकबाल अफरीदी के पास पहुँच गए. बाद में उन्होंने इसे असेंबली ऑफिस से लिया.

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रही पाक की खिली

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हुआ, पाकिस्तानियों ने अपने सांसदों की खूब बुराई की, जबकि एक दूसरे ग्रुप को लगा कि जिन 12 MP ने हाथ उठाए थे, उन्हें पार्लियामेंट की अवमानना ​​का दोषी मानकर निकाल देना चाहिए.

एक मज़ाकिया यूज़र, महनूर आसिफ ने ट्वीट किया, “स्पीकर ने शरीफ भाइयों के 25 कॉल मिस कर दिए.” हालांकि, कुछ लोग इस घटना से हैरान नहीं थे. एक और ने ट्वीट किया, “वे लाखों में सैलरी और भत्ते लेते हैं, फिर भी यह उनकी हालत है.”

एशिया के ऊपर छाये जंग के बादल, 6 देश धीरे-धीरे बढ़ रहे युद्ध की तरफ; भारत के दुश्मन भी इसमें शामिल

Advertisement