India Pakistan Conflict: ऑपरेशन सिंदूर कई दिनों बाद अब पाकिस्तान ने एक बड़ा खुलासा किया है। यह खुलासा भारत के हमले को लेकर है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने पहली बार हमले की सच्चाई बताई है। मुहर्रम पर आयोजित एक बैठक में नकवी ने कहा कि भारत ने हमारे बेस पर 11 मिसाइलें दागी हैं। भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। समा टीवी के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने कहा कि भारत ने उन जगहों पर मिसाइलें दागी, जहां हमारे लड़ाकू विमान और सैन्यकर्मी मौजूद थे। नकवी ने यह नहीं बताया कि इस हमले में पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ?
मोहसिन नकवी ने कबूला सच
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में सेना की झूठी तारीफ हो रही थी। इस तारीफ की अगुआई खुद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ कर रहे थे। पाकिस्तान सरकार के छोटे से लेकर बड़े सभी अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत की कार्रवाई को टालने का श्रेय सेना प्रमुख असीम मुनीर को दिया।
मुनीर को इसकी वजह से प्रमोशन भी मिला, लेकिन जिस तरह से अब मोहसिन नकवी ने 11 मिसाइलों के हमले की बात कबूल की है, उससे पाकिस्तान में खलबली मचना तय है।
भारत ने पहले दिन 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किय
7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके तहत लश्कर के हेडक्वार्टर मुरीदके, जैश के हेडक्वार्टर बहावलपुर समेत 9 ठिकानों पर हमला किया गया था। इस हमले में सभी ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए थे। इस स्ट्राइक में जैश प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के 10 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
लश्कर को भी काफी नुकसान हुआ था। इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत की तरफ ड्रोन हमले शुरू कर दिए थे, जिसके बाद भारत ने उसके ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इनकी संख्या 45 बताई है।

