Home > टेक - ऑटो > Chat GPT से भूलकर भी न पूछें ये बातें..वरना पड़ सकता है लेने के देने, जिंदगी भर रहेगा याद

Chat GPT से भूलकर भी न पूछें ये बातें..वरना पड़ सकता है लेने के देने, जिंदगी भर रहेगा याद

अगर आप किसी कानूनी मामले में ChatGPT या AI की मदद लेने की सोच रहे हैं, तो AI टूल्स की कानूनी राय गलत साबित हो सकती है और आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। कानूनी मामले में आपको AI से नहीं बल्कि वकील से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि इस मामले में AI पर भरोसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।

Published By: Ashish Rai
Last Updated: July 3, 2025 20:18:51 IST

ChatGPT: वैसे तो AI के आने से आपका काम बहुत आसान हो गया है, लेकिन AI टूल्स पर आंख मूंदकर भरोसा करना आपको मुश्किल में भी डाल सकता है। AI हर सवाल का जवाब देने में माहिर है, लेकिन क्या ChatGPT और दूसरे AI टूल्स हर बार सही सलाह देते हैं? आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो आपको ChatGPT ही नहीं बल्कि किसी भी AI टूल से नहीं पूछने चाहिए, वरना यह आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

https://www.inkhabar.com/tech-auto/pornographic-pictures-will-be-blurred-in-google-messages-new-update-has-arrived-7006/

निवेश संबंधी सलाह न लें

अगर आप भी शेयर बाजार या कहीं और निवेश करने की सोच रहे हैं और ChatGPT से सुझाव लेने की सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए क्योंकि AI की सलाह आपको मुश्किल में भी डाल सकती है। निवेश के मामले में बेहतर है कि आप खुद रिसर्च करें और फिर कोई फैसला लें, नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।

स्वास्थ्य संबंधी सलाह

बेशक ChatGPT या दूसरे AI टूल आपके सवालों के जवाब देने में माहिर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप AI से डॉक्टर की सलाह लें। AI से मिलने वाली स्वास्थ्य संबंधी सलाह आपको मुश्किल में डाल सकती है, बीमारी का इलाज करवाने के लिए ही डॉक्टर की सलाह लें।

भूलकर भी ना लें कानूनी सलाह

अगर आप किसी कानूनी मामले में ChatGPT या AI की मदद लेने की सोच रहे हैं, तो AI टूल्स की कानूनी राय गलत साबित हो सकती है और आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। कानूनी मामले में आपको AI से नहीं बल्कि वकील से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि इस मामले में AI पर भरोसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।

व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें

आपको ट्रेंड को फॉलो करने के जाल में नहीं फंसना चाहिए, कुछ समय पहले Ghibli ट्रेंड आया और हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो करने लगा और ChatGPT पर अपनी निजी तस्वीरें अपलोड करने लगा। AI ने आपके लिए Ghibli आर्ट की तस्वीर बनाई, लेकिन इस तस्वीर के चक्कर में आपने अपनी निजी तस्वीर AI को दे दी, जिसका इस्तेमाल आज नहीं तो कल किसी भी काम में किया जा सकता है।

आप ChatGPT की मदद कहां से ले सकते हैं?

ChatGPT की मदद से आप ट्रैवल प्लान बनाने, पढ़ाई में मदद के लिए, किसी शहर की जानकारी के लिए या अपने स्किल को बेहतर बनाने के लिए मदद ले सकते हैं।

https://www.inkhabar.com/tech-auto/delhi-old-vehicles-scrap-delhi-vehicle-policy-delhi-old-vehicles-cm-rekha-gupta-caqm-delhi-politics-10787/

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से क्या होता है? रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? रोजाना बासी रोटी खाने से क्या होता है? रोजाना बस 1 अनार और मिलेंगे लाखों फायदे रोज कॉफी पीने से क्या होता है?