Home > विदेश > मां हिंदू, पिता मुस्लिम…भारत विरोधी बयानों के लिए बदनाम, आखिर कौन हैं भारतीय Zohran Mamdani? जिसने NYC मेयर चुनाव में सबको चटाई धूल

मां हिंदू, पिता मुस्लिम…भारत विरोधी बयानों के लिए बदनाम, आखिर कौन हैं भारतीय Zohran Mamdani? जिसने NYC मेयर चुनाव में सबको चटाई धूल

NYC Mayoral Election: Zohran Mamdani का नाम खूब ट्रेंड कर रहा है. वह NYC Mayor Election में जीत हासिल कर चुके हैं. वह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरे थे और मेयर एरिक एडम्स व रिपब्लिकन प्रत्याशी कर्टिस स्लिवा से मुकाबला कर रहे थे. जोहरान ममदानी भारत विरोधी बयानों के लिए भी जाने जाते हैं.

By: Preeti Rajput | Last Updated: November 5, 2025 10:11:39 AM IST



NYC Mayoral Election Result 2025: अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहरान ममदानी ( Zohran Mamdani) ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने डेमोक्रेटिक प्राइमरी में पूर्व गवर्नर एंड्र्यू कुओमो (Governor Andrew Cuomo) को मात दी है. कुओमो इंडिपेंडेंट उम्मीदवार बनकर चुनावी रण में उतरे थे. इस बार यह चुनाव केवल मेयर पद के लिए नहीं बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी की विचारधारा और टकराव का एक बड़ा इम्तिहान था. ममदानी ने 948,202 वोट के साथ जीत हासिल की है.  कुओमो को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी समर्थन हासिल था. 

कौन है जोहरान ममदानी? 

इस पद के लिए तीन बड़े कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतरे थे. रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा, निर्दलीय एंड्रयू क्यूमो और डेमोक्रेटिक पार्टी ने जोहरान ममदानी. इन उम्मीदवारों में से सबसे विवादित नाम जोहरान ममदानी का है. वह कई बार अमेरिकियों की मानसिकता पर सवाल उठा चुके हैं. साथ ही उन्होंने  मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचारों का लेकर भी लोगों की संवेदनाएं बटोरने की पूरी कोशिश की. ममदानी को सिर्फ अमेरिका से ही नहीं भारत से भी कई दिक्कतें हैं. 

Zohran Mamdani के माता-पिता? 

Zohran Mamdani भारतीय मूल के हैं. लेकिन वह कई बार खुलकार भारत विरोधी बातें कर चुके हैं. Zohran का जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ था. इसके बाद वह 7 साल की उम्र में न्यूयॉर्क आ गए थे. जोहरान ममदानी की मां पंजाबी हिंदू हैं. उनका नाम मारी नायर हैं, वह एक फिल्म मेकर हैं. जोहरान के पिता महमूद ममदानी गुजराती शिया मुस्लिम परिवार के ताल्लुक रखते हैं. मीरा भारतीय अमेरिकी हैं और महमूद भारतीय युगांडन हैं. 

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने जीता न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव, ट्रंप की धमकी भी नहीं आई काम

भारत विरोधी बयानों के लिए फेमस

जोहरान भारत विरोधी बयानों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि “प्रधानमंत्री नेतन्याहू जैसे गाजा के लिए जिम्मेदार हैं, उसी तरह मोदी गुजरात में हुए 2002 के दंगों के जिम्मेदार हैं.” इस बयान के बाद उन्हें लोगों का खूब गुस्सा झेलना पड़ा था. अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने उन्हें याद दिलाया कि पीएम मोदी को गुजरात दंगों के सभी आरोपों से भरी कर दिया गया है.  

अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन, तबाही का वीडियो वायरल

Advertisement