Home > विदेश > गाजा में मची अब तक की सबसे बड़ी तबाही, 93 लोगों की मौत, भयावह मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

गाजा में मची अब तक की सबसे बड़ी तबाही, 93 लोगों की मौत, भयावह मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

israel gaza war:शिफ़ा अस्पताल के अनुसार, सोमवार शाम गाजा शहर के तेल अल-हवा ज़िले में एक घर पर हुए हमले में एक ही परिवार के 19 सदस्य मारे गए। मृतकों में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।

By: Divyanshi Singh | Published: July 16, 2025 7:53:22 AM IST



israel gaza war: मंगलवार को गाजा पट्टी पर हुए इज़राइली हमलों में कई महिलाओं और बच्चों समेत 90 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए। शिफ़ा अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी शाति शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में फ़िलिस्तीनी विधायिका के एक हमास सदस्य की मौत हो गई, साथ ही उसी इमारत में शरण लिए हुए एक पुरुष, एक महिला और उनके छह बच्चों की भी मौत हो गई। हताहतों को इसी अस्पताल में लाया गया। शिफ़ा अस्पताल के अनुसार, सोमवार शाम गाजा शहर के तेल अल-हवा ज़िले में एक घर पर हुए हमले में एक ही परिवार के 19 सदस्य मारे गए। मृतकों में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।

इज़राइली हमलों में 93 लोगों की मौत

इसी ज़िले में विस्थापित लोगों के एक शिविर पर हुए हमले में एक पुरुष, एक महिला और उनके दो बच्चे मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार दोपहर एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में इज़राइली हमलों में मारे गए 93 लोगों के शव गाजा के अस्पतालों में लाए गए हैं। इसके साथ ही 278 घायलों को भी अस्पतालों में लाया गया है। इस हमले पर इज़राइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

नए समझौते की संभावनाओं पर सवाल

इज़राइल और हमास के बीच 21 महीने से चल रहे युद्ध को रोकने और कुछ इज़राइली बंधकों को रिहा करने के लिए चल रही बातचीत में अब तक कोई खास प्रगति नहीं हुई है। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पिछले हफ़्ते ट्रंप प्रशासन के साथ इस समझौते पर चर्चा करने के लिए वाशिंगटन पहुँचे थे। हालाँकि, बातचीत में एक नई बाधा सामने आई है। यह बाधा युद्धविराम के दौरान इज़राइली सैनिकों की तैनाती को लेकर है, जिससे नए समझौते की संभावनाओं पर सवाल उठ रहे हैं।

 मारे गए 58,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इनमें इज़राइली और इज़राइली मूल के अमेरिकी नागरिक शामिल थे। वहीं, इज़राइल की जवाबी कार्रवाई में 58,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं।

Russia On Trump Tariff: ‘हम तैयार हैं…’ ट्रंप की 100 परसेंट टैरिफ वाली धमकी पर रूस का जवाब, क्या Putin को मिल गया है इसका तोड़?

Advertisement