Home > विदेश > Kapil Sharma: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला निकला NIA का मोस्ट वांटेड, सिर पर 10 लाख का इनाम; जानें कौन है हरजीत सिंह ‘लाडी’

Kapil Sharma: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला निकला NIA का मोस्ट वांटेड, सिर पर 10 लाख का इनाम; जानें कौन है हरजीत सिंह ‘लाडी’

Kapil Sharma: भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में अपना एक कैफे खोला, जो शुरुआत से ही चर्चा में रहा है। लेकिन बीते दिनों इस कैफे पर एक सनसनीखेज फायरिंग हुई, जिसने फैंस और सिक्योरिटी एजेंसियों को चौंका दिया।

By: Shivanshu S | Published: July 11, 2025 11:54:21 AM IST



Kapil Sharma: भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में अपना एक कैफे खोला, जो शुरुआत से ही चर्चा में रहा है। लेकिन बीते दिनों इस कैफे पर एक सनसनीखेज फायरिंग हुई, जिसने फैंस और सिक्योरिटी एजेंसियों को चौंका दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक कार से उतरकर पिस्टल निकालता है और कैफे की तरफ फायरिंग करता नजर आता है। अब जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि NIA का मोस्ट वांटेड आतंकी है, जिसका नाम है हरजीत सिंह उर्फ लाडी।

कौन है हरजीत सिंह उर्फ लाडी?

हरजीत सिंह उर्फ लाडी, पंजाब के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है। उसके पिता का नाम कुलदीप सिंह है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के मुताबिक, लाडी एक खालिस्तान समर्थक मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे आतंकी संगठन के विदेशी आकाओं से संपर्क में है। बता दें, NIA ने लाडी को फरार आतंकवादी घोषित किया है और उस पर ₹10 लाख का इनाम रखा गया है। एजेंसी के अनुसार, वह विदेश में बैठे आतंकी फाइनेंसरों और हैंडलरों से लगातार संपर्क में रहता है और भारत में एक्टिव नेटवर्क को फंडिंग व निर्देश देता है।

विकास बग्गा हत्याकांड में भी नाम

साल 2024 में VHP नेता विकास बग्गा की हत्या हुई थी, जिसकी जांच एनआईए को सौंपी गई थी। जानकारी के मुताबिक, इस केस में लाडी के अलावा कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू और अन्य कई आरोपी सामने आए थे। NIA की जांच में सामने आया कि लाडी इस साजिश में केंद्रीय भूमिका निभा रहा था।

FIR नहीं, लेकिन खतरा बड़ा

हैरानी की बात यह है कि पंजाब पुलिस ने अब तक लाडी के खिलाफ कोई आधिकारिक FIR या चार्जशीट जारी नहीं की है। लेकिन NIA के पास उसके खिलाफ डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड और फंडिंग के लिंक मौजूद हैं, जो उसे खतरनाक आतंकी सिद्ध करते हैं। NIA ने लाडी को पकड़ने के लिए व्हाट्सएप नंबर, ई-मेल और हेल्पलाइन भी जारी की है। अब यह देखना होगा कि कब और कैसे भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस खतरनाक मोस्ट वांटेड को पकड़ पाती हैं।

यह मामला सिर्फ एक फायरिंग का नहीं, बल्कि एक बड़े आतंकी नेटवर्क की झलक भी देता है, जिसमें कनाडा जैसे देश में बैठे अपराधी भारत के खिलाफ साजिशें रचते दिख रहे हैं।

Advertisement