Home > विदेश > IAEA प्रमुख की जासूसी से इजरायल ने किया हमला? ईरान के इस खुलासे से नेतन्याहू-ट्रंप के उड़ गए होश

IAEA प्रमुख की जासूसी से इजरायल ने किया हमला? ईरान के इस खुलासे से नेतन्याहू-ट्रंप के उड़ गए होश

Israel Iran IAEA: इजरायल और अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी के बयान के बाद हुआ।

By: Sohail Rahman | Published: June 30, 2025 1:34:00 PM IST



Israel Iran IAEA: इजरायल और अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। ईरान ने भी इन दोनों को मुंहतोड़ जवाब दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी के बयान के बाद हुआ। ग्रॉसी ने दावा किया था कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है। अब ग्रॉसी को लेकर ईरान की तरफ से आक्रामक बयान आया है। एक्स हैंडल डेली ईरान मिलिट्री ने दावा किया है कि ग्रॉसी इजरायल के लिए जासूसी कर रहे थे।

डेली ईरान मिलिट्री ने किया पोस्ट

दरअसल, एक्स हैंडल डेली ईरान मिलिट्री ने एक पोस्ट शेयर की है। इसमें कायहान अखबार के हवाले से IAEA चीफ ग्रॉसी के खिलाफ कई बड़ी बातें कही गई हैं। उन्होंने लिखा, “ग्रोसी पर जासूसी और ईरानियों की हत्या में मिलीभगत के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए। ग्रॉसी को फांसी पर लटका देना चाहिए। दर्जनों दस्तावेज साबित करते हैं कि वह जासूसी कर रहे थे।”

IAEA चीफ की रिपोर्ट के बाद इजरायल ने किया हमला

रिपोर्ट के मुताबिक, IAEA चीफ ग्रॉसी की रिपोर्ट के बाद इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईरान परमाणु हथियार विकसित कर रहा है, लेकिन युद्ध शुरू होने के बाद ग्रॉसी अपने बयान से पलट गए थे। उन्होंने कहा था कि ईरान में कहीं भी परमाणु हथियार होने के सबूत नहीं मिले हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान ने कहा था कि अब बहुत देर हो चुकी है।

मरे हुए वैज्ञानिकों के सम्मान में ईरान करेगा ये काम

इजरायल और अमेरिका के हमलों में कई ईरानी वैज्ञानिक मारे गए थे। अब ईरान ने हमले में मारे गए वरिष्ठ सैन्य कमांडरों और प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों सहित 60 लोगों के सम्मान में शनिवार को तेहरान में अंतिम संस्कार समारोह आयोजित किया है। यह मध्य तेहरान के एंगहेलाब (क्रांति) चौक पर आयोजित किया जाएगा। लगभग 11 किलोमीटर दूर ‘आजादी चौक’ पर बड़े पैमाने पर अंतिम संस्कार जुलूस निकाला जाएगा, जहां आगे की रस्में होंगी।

‘मां करती है मेरे साथ गंदा काम’, शादी की रात की ट्रेनिंग देते हुए बन जाती है राक्षसनी, बेटी ने खोलकर रख दी गंदे कर्मों की पोटली

Advertisement