Home > विदेश > दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के नसों में क्या भर गया है? व्हाइट हाउस ने किया Trump के बीमारी का खुलासा, सुन दंग रह गए अमेरिकी

दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के नसों में क्या भर गया है? व्हाइट हाउस ने किया Trump के बीमारी का खुलासा, सुन दंग रह गए अमेरिकी

व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में सूजन है और उनके दाहिने हाथ पर चोट के निशान हैं।

By: Divyanshi Singh | Published: July 18, 2025 9:21:05 AM IST



Donald Trump Health: इसमें कोई शक नहीं कि ट्रंप बूढ़े हो गए हैं। यही वजह है कि उम्र के हिसाब से शरीर में परेशानियाँ आने लगती हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप को नसों की बीमारी है जिसकी वजह से उनके पैर में सूजन है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में सूजन है और उनके दाहिने हाथ पर चोट के निशान हैं। यह जानकारी तब सामने आई जब ट्रंप के टखनों में सूजन और हाथ के प्रभावित हिस्से पर मेकअप की एक परत देखी गई।

Trump को  हाथ मिलाने की वजह से लगी चोट

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप के डॉक्टर का एक पत्र पढ़ा और कहा कि दोनों बीमारियाँ सामान्य हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके पैर में सूजन नसों की एक सामान्य बीमारी के कारण है और कई लोगों से हाथ मिलाने की वजह से उनके हाथ में चोट लगी है।

Trump के बीमारी के अफवाहों पर विराम

इस खुलासे ने तस्वीरों में मौजूद सबूतों के आधार पर इंटरनेट पर चल रही उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि 79 वर्षीय ट्रंप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं।

पाकिस्तान में कहर बनकर टूटी बारिश, 24 घंटे में ली 30 लोगों की जान, पंजाब प्रांत में आपातकाल!

Trump ने कई परीक्षण करवाए

लेविट की ब्रीफिंग के बाद, व्हाइट हाउस ने अमेरिकी नौसेना अधिकारी और ट्रंप के चिकित्सक शॉन बारबेला का एक पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप ने यह पता लगाने के लिए कई परीक्षण करवाए थे कि क्या उन्हें ये समस्याएं हैं। बारबेला ने कहा कि राष्ट्रपति के पैरों के अल्ट्रासाउंड से “क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी” का पता चला है, जो एक आम स्थिति है, खासकर 70 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों में।” बारबेला ने कहा कि अतिरिक्त परीक्षणों में हृदय गति रुकने, गुर्दे खराब होने या किसी अन्य प्रणालीगत बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे।

Trump को इससे कोई परेशानी नहीं 

लेविट ने पत्रकारों को बताया कि ट्रंप को इस स्थिति से कोई परेशानी नहीं है। बारबेला ने यह भी कहा कि ट्रंप के दाहिने हाथ के पिछले हिस्से पर चोट के निशान हैं। पत्र में कहा गया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ट्रंप को डीप वेन थ्रोम्बोसिस या धमनी रोग है।

‘ऐसा एक पल भी नहीं आया, जब …,’ तलाक के मामले पर ‘ओबामा’ ने तोड़ी चुप्पी, मच गया तहलका

Advertisement