Home > विदेश > अवैध परमाणु की गतिविधियां पाक के DNA का हिस्सा! Trump की टिप्पणी पर भारत का पाक को दो टूक जवाब

अवैध परमाणु की गतिविधियां पाक के DNA का हिस्सा! Trump की टिप्पणी पर भारत का पाक को दो टूक जवाब

India-Pak News: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा है है कि "गुप्त और अवैध परमाणु गतिविधियां पाकिस्तान के इतिहास के हिस्सा हैं.

By: Heena Khan | Published: November 8, 2025 7:32:25 AM IST



Pakistan Nuclear Weapons: भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए इस्लामाबाद की गतिविधियों को “गुप्त नेटवर्कों पर केंद्रित” बताया. नई दिल्ली ने इस हफ़्ते की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी पर भी ध्यान दिया कि इस्लामाबाद ने परमाणु हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा है है कि “गुप्त और अवैध परमाणु गतिविधियां पाकिस्तान के इतिहास के हिस्सा हैं, जो दशकों से तस्करी, निर्यात नियंत्रण उल्लंघन, गुप्त साझेदारियों, ए.क्यू. खान नेटवर्क और आगे प्रसार पर केंद्रित है.

ट्रंप की टिप्पणी पर भारत की प्रतिक्रिया 

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान पाकिस्तान के इन रिकॉर्डों की ओर आकर्षित किया है. “इस पृष्ठभूमि में, हमने राष्ट्रपति ट्रंप की पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण संबंधी टिप्पणी पर ध्यान दिया है.” मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने पाकिस्तान को रूस, चीन और उत्तर कोरिया के साथ सक्रिय रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण करने वाले देशों में शामिल किया था. मॉस्को और बीजिंग ने उनके दावों को खारिज कर दिया है.

Aaj Ka Rashifal 8 November 2025: चमकेगा भाग्य, होगा बड़ा धन लाभ, जानें किस राशिवालों को मिलेगी सफलता! मेष से मीन तक आज का राशिफल

जानिए पूरा मामला 

वहीं हाल ही में ट्रंप ने ये दावा किया कि हम परीक्षण करेंगे क्योंकि वो (रूस और चीन) परीक्षण करते हैं और दूसरे भी परीक्षण करते हैं निश्चित रूप से उत्तर कोरिया परीक्षण कर रहा है, पाकिस्तान परीक्षण कर रहा है. जब साक्षात्कारकर्ता ने ट्रंप के दावों का खंडन किया, तो राष्ट्रपति ने ज़ोर देकर कहा कि ये देश बिना किसी को बताए परीक्षण जारी रखे हुए हैं.

ट्रंप ने सीबीएस से कहा, “ज़रूरी नहीं कि आपको पता हो कि वे कहाँ परीक्षण कर रहे हैं. वे ज़मीन के नीचे परीक्षण करते हैं, जहाँ लोगों को ठीक से पता ही नहीं होता कि क्या हो रहा है. आपको एक कंपन सा महसूस होता है.” पिछले हफ़्ते, ट्रंप ने अमेरिकी सेना को परमाणु हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू करने का निर्देश दिया था, क्योंकि अन्य देशों, खासकर रूस ने भी हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू कर दिया है.

PM Modi का यूपीवालों को बड़ा तोहफा! एक साथ 4 वनडे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, जानिए इसका रूट और टाइमिंग

Advertisement