Akash Missile System : ब्राजील ने एक डिफेंस डील को लेकर भारत को बड़ा झटका दिया है। असल में दोनों देशों के बीच ‘आकाश एयर डिफेंस’ को लेकर बात चल रही थी, लेकिन अब ब्राजील की तरफ से इस एयर डिफेंस को खरीदने को लेकर चल रही बातचीत को रोक दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे आकाश मिसाइल के कुछ अहम ऑपरेशनल पैरामीटर्स में प्रदर्शन को कमजोर बताया गया है।
‘आकाश’ को हलके में ले रहा है ब्राजील
इस सौदे के बारे में ब्राज़ीलियाई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्राज़ील ने ‘आकाश’ को तेज़ गति और कम ऊँचाई वाले लक्ष्यों के लिए कम उपयुक्त माना है। आज के युद्ध में जब हाइब्रिड युद्ध, ड्रोन हमले और स्मार्ट बमों का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ रहा है, ब्राज़ील को लगता है कि आकाश इन ख़तरों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है।
इस कंपनी के साथ 1 अरब अमेरिकी डॉलर की डील!
‘आकाश’ को ठुकराने के बाद, ब्राज़ील अब यूरोप की रक्षा दिग्गज कंपनी MBDA के साथ बातचीत कर रहा है। ब्राज़ील को MBDA का एन्हांस्ड मॉड्यूलर एयर डिफेंस सॉल्यूशंस (EMADS) पसंद आया है। ब्राज़ीलियाई मीडिया द रियो टाइम्स के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्राज़ीलियाई सेना और MBDA के बीच बातचीत लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 4.7 अरब रिंगित) के सौदे पर केंद्रित है।
बता दें कि EMADS प्रणाली का इस्तेमाल नाटो देशों में पहले से ही किया जा रहा है और इसे काफी विश्वसनीय माना जाता है। अगर यह सौदा पक्का हो जाता है, तो यह लैटिन अमेरिका में हाल के वर्षों का सबसे बड़ा हवाई रक्षा सौदा होगा।
क्या इससे भारत के ‘आत्मनिर्भर’ रक्षा नीति को लगेगा झटका?
भारत ने ‘आकाश’ को अपनी सबसे सफल घरेलू प्रणालियों में से एक बताया है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका प्रचार कर रहा है। लेकिन ब्राजील जैसे बड़े देश का इस डील से पीछे हटना भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के लिए एक बढ़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।