Home > विदेश > अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया हमला, Trump की सेना ने राष्ट्रपति निकोलस और उनकी पत्नी को उठा लिया!

अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया हमला, Trump की सेना ने राष्ट्रपति निकोलस और उनकी पत्नी को उठा लिया!

America Attack Venezuela: काराकास में शनिवार (03 जनवरी, 2026) को अमेरिकी हमलों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका ने गिरफ्तार कर लिया है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: January 3, 2026 4:44:38 PM IST



America Attack Venezuela: काराकास में शनिवार (03 जनवरी, 2026) को अमेरिकी हमलों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अभी अमेरिकी हिरासत में हैं और उन्हें वेनेजुएला से बाहर ले जाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों के बाद इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर किया गया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद किया एलान (Donald Trump himself made the announcement)

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने वेनेजुएला और उसके नेता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया है. उन्हें और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है. यह ऑपरेशन अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर किया गया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही और जानकारी दी जाएगी. आज सुबह 11 बजे मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.

Bangladesh Crisis: खुलेआम घूम रहे 700 खूंखार अपराधी, बांग्लादेश में यूं ही नहीं पनप रही बर्बादी

क्या है पूरा मामला? (What is the whole matter?)

शनिवार सुबह वेनेजुएला की राजधानी काराकास और कई अन्य इलाकों में कई धमाके और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों की आवाजें सुनी गईं. एएफपी की एक रिपोर्ट में अपने संवाददाता के हवाले से बताया गया कि शनिवार को सुबह करीब 2 बजे काराकास में विमानों की आवाज के साथ तेज धमाके सुने गए.

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उनमें वेनेजुएला की राजधानी में हुए धमाकों के पल कैद हैं. ऐसे ही एक वीडियो में काराकास से लगभग 87 किमी (54 मील) पूर्व में हिगुएरोटे हवाई अड्डे पर बड़े धमाके दिखाए गए.वेनेजुएला सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हमले राजधानी काराकास के साथ-साथ मिरांडा, अरागुआ और ला गुएरा राज्यों में भी हुए.

India-Pakistan Conflicts: पाकिस्तान की नापाक चाल! चीन के मध्यस्थता दावे का खुला समर्थन, भारत ने ठुकराया…

Advertisement