Gen Z Protest: Gen-Z दुनियाभर में अब अपने साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं . नेपाल के बाद अब पेरू के युवा राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे के खिलाफ एक और दौर के विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं . आपको बताए दें यहां के Gen Z कुछ बड़ा करने वाले हैं जिसके लिए ये तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं आपको बता दें ये प्रदर्शन शनिवार को होने वाले हैं. ठीक एक हफ्ते पहले, राजधानी लीमा में हुए विरोध प्रदर्शनों में पुलिस के साथ झड़पें हुईं, जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मी, प्रदर्शनकारी और पत्रकार घायल हुए थे.
पेंशन सुधारों तक सीमित नहीं गुस्सा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विरोध प्रदर्शन 20 सितंबर को शुरू हुए जब सरकार ने पेंशन प्रणाली में बदलावों की घोषणा की. अब, 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पेरूवासी को किसी पेंशन प्रदाता से जुड़ना अनिवार्य होगा. लेकिन, यह आक्रोश केवल पेंशन सुधारों तक ही सीमित नहीं है. राष्ट्रपति बोलुआर्टे और संसद के खिलाफ लंबे समय से आक्रोश रहा है.
इस वजह से भड़के Gen Z
प्रिंसटन विश्वविद्यालय में लैटिन अमेरिकी राजनीति पर शोध करने वाली प्रोफेसर जो-मैरी बर्ट का कहना है कि यह असंतोष लंबे समय से सुलग रहा है. भ्रष्टाचार, आर्थिक असुरक्षा, बढ़ते अपराध और 2022 के बाद सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए दर्जनों प्रदर्शनकारियों के लिए जवाबदेही की कमी इसे और भड़का रही है. पेरू अध्ययन संस्थान की जुलाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति बोलुआर्टे की लोकप्रियता केवल 2.5% है, जबकि संसद की लोकप्रियता केवल 3% है.