Home > विदेश > गाजा में बड़ी तबाही, खाने की तलाश में कई फिलिस्तीनियों की मौत, मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

गाजा में बड़ी तबाही, खाने की तलाश में कई फिलिस्तीनियों की मौत, मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

जीएचएफ संगठन ने दावा किया कि यह हमला हमास ने किया था, हालांकि उसने कोई और सबूत नहीं दिया। खान यूनिस में नासिर अस्पताल के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों ने गाजा के भूमध्यसागरीय तट के दक्षिणी छोर पर मुवासी क्षेत्र में टेंट पर हमला किया।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 6, 2025 10:23:47 AM IST



Gaza war: हमास और गाजा के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है।अब गाजा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं युद्धग्रस्त क्षेत्र में भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य फिलिस्तीनी भी मारे गए।यह जानकारी शनिवार को गाजा अस्पताल ने दी।  दक्षिणी गाजा में खाद्य वितरण स्थल पर हुए हमले में इजरायल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) के दो अमेरिकी सहायता कर्मी भी घायल हो गए।

जीएचएफ संगठन ने किया दावा

जीएचएफ संगठन ने दावा किया कि यह हमला हमास ने किया था, हालांकि उसने कोई और सबूत नहीं दिया। खान यूनिस में नासिर अस्पताल के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों ने गाजा के भूमध्यसागरीय तट के दक्षिणी छोर पर मुवासी क्षेत्र में टेंट पर हमला किया। तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत इस हमले में एक फिलिस्तीनी डॉक्टर और उसके तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। जबकि दक्षिणी गाजा के बानी सुहेला शहर में चार अन्य मारे गए, और खान यूनिस में तीन अलग-अलग हमलों में तीन लोग मारे गए। हालांकि, इजरायली सेना ने हमलों पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।

कब होगा सीजफायर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने 60 दिन के युद्ध विराम की योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वे तुरंत बातचीत के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस बीच इजरायल ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित योजना को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उम्मीद जताई है कि अगले हफ्ते तक युद्ध विराम समझौता हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें इसे अभी खत्म करना होगा। साथ ही ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया तो स्थिति और खराब हो जाएगी।

युद्ध विराम प्रस्ताव में क्या है?

युद्ध विराम प्रस्ताव के तहत हमास पहले चरण में 10 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें से 8 जीवित हैं और 18 को मृत घोषित कर दिया गया है। बदले में कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा और इजरायली सेना उत्तरी गाजा के कुछ हिस्सों से हट जाएगी। इसके बाद दोनों पक्ष स्थायी युद्ध विराम पर बातचीत शुरू करेंगे।

बाइक से आया था शूटर, उतर कर सिर में मारी गोली… दहला देगा बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का CCTV VIDEO

MNS की गुंडागर्दी के आगे झुके सुशील केडिया, एक्स पर Video डाल मांगी माफी…राज ठाकरे को बताया नायक

Advertisement