Viral World Map: एक कपल को अपने बेटे के कमरे के लिए ऐसा वर्ल्ड मैप चाहिए था जिसमें देशों की सीमाएं न हों, बस धरती की असली तस्वीर दिखाई दे. काफी खोजने के बाद उन्हें एक ऐसा नक्शा मिल गया, जिसने उनकी उम्मीद पूरी कर दी.
ये नक्शा खास इसलिए है क्योंकि इसमें देशों की सीमाएं नहीं हैं. इसके बजाय इसमें पहाड़, नदियां, समुद्र और जंगल दिखाई देते हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि इस नक्शे में 1,642 जंगली जानवर भी हैं, जो अपने प्राकृतिक घरों में दिखाए गए हैं. इस कारण ये नक्शा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहुत तेजी से फैल गया और लाखों लोगों ने इसे देखा.
कलाकार की कहानी
ये नक्शा वाइल्ड वर्ल्ड के नाम से जाना जाता है और इसे एंटोन थॉमस ने बनाया है. जब ये वायरल हुआ, तो कलाकार ने खुद पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने बताया कि ये उनका खास प्रोजेक्ट है.
एंटोन ने ये नक्शा हाथ से बनाया. रंगीन पेंसिल और पेन से इसे तैयार करने में उन्हें करीब तीन साल लगे. हर जानवर को उसके सही जगह पर दिखाने के लिए उन्होंने काफी रिसर्च भी किया.
बचपन का सपना
कलाकार के मुताबिक, ये नक्शा उनका बचपन का सपना था. वो ऐसी दुनिया दिखाना चाहते थे जिसमें कोई इंसान, शहर या सीमा न हो सिर्फ प्रकृति और जंगली जानवर हों. ये नक्शा आज भी उस दुनिया को दिखाता है, जिसे हम समझ सकते हैं और बचा सकते हैं.
I’ve been looking for a world map for my son’s room but I’m very particular about maps and I finally found a perfect one. No political borders just geographic features and 1,642 wild animals pic.twitter.com/H6c69GQhOE
— 🍃 (@cardamomkiss) December 29, 2025
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोगों को ये नक्शा बहुत पसंद आया. कुछ ने कहा कि अच्छा लगा कि ये इंसानों ने बनाया है, कंप्यूटर ने नहीं. कई लोगों को ये विचार भी पसंद आया कि नक्शा दुनिया को बिना भेदभाव और सीमाओं के दिखाता है.
कुछ लोग मजाक में कह रहे थे कि अगर बचपन में ऐसा नक्शा होता तो पढ़ाई छोड़कर बस इसे देखते रहते. वहीं कुछ ने कहा कि बच्चों के लिए इसमें बहुत कुछ है, इसलिए थोड़ी उलझन हो सकती है.
कीमत और उपलब्धता
वाइल्ड वर्ल्ड नक्शे के प्रिंट अलग-अलग शेप और रूप में उपलब्ध हैं. इनकी कीमत करीब 9,100 रुपये से 45,000 रुपये तक है. ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे हिस्सों के अलग प्रिंट भी मिलते हैं.