Labubu Doll Controversy: आजकल हर तरफ एक गुड़िया का चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है। यह डॉल दिखने में थोड़ी अलग और अजीब सी है। इसी कारण लोग इसे देखकर डर गए हैं। यहां तक की लोग इसे “शैतानी डॉल” भी कहने लगे हैं। कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया है कि यह डॉल एक प्राचीन राक्षस से जुड़ी हुई है। जो बच्चों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। लेकिन क्या यह बात सही है या सिर्फ एक अफवाह?
शैतानी गुड़िया है लाबुबू डॉल?
दरअसल इस डॉल को लेकर डर तब बढ़ना शुरू हुआ जब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में इस लबूूबू डॉल को एक डरावनी इमेज के पास दिखाया गया था। साथ ही इसके साथ वीडियो में मशहूर अमेरिकी कार्टून शो ‘द सिम्पसन्स’ का एक सीन भी साथ में डाला गया था। उस सीन में एक महीला अपने बच्चे के लिए शैतानी गुड़िया खरीद लेती है और उसका बच्चा परेशान होने लगता है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने मान लिया कि लाबुबू डॉल में कोई शैतानी ताकत है। यहां तक के लोग इसकी तुलना खूनी गुड़िया कही जाने वाली एनेबेल डॉल से भी करने लगे हैं। यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुकी है।
लोग क्यों कर रहे एनाबेल डॉल से तुलना?
लाबुबू डॉल को 2015 में एक कलाकार कासिंगलुंग ने बनाया था। यह डॉल एक कहानी ‘द मॉन्स्टर्स’ का महत्वपुर्ण हिस्सा रही है। इस कहानी में लाबुबू को एक शरारती, नटखट और अच्छे दिल वाली परी की तरह दिखाया गया है। यह डॉल बच्चों के लिए बनाई गई थी। इसके बाद साल 2019 में चीन की कंपनी ‘पोप मार्ट’ ने इसे बाजार में पेश किया। यह डॉल दुनियाभर में काफी पसंद की जा रही है। । कुछ लोगों ने इसे डरावना साबित करने के लिए इसका नाम एक प्राचीन राक्षस पाजुजु से जोड़ दिया है। हालांकि इस डॉल में कोई डरावनी बात नहीं है। जो भी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैली हैं, वे सिर्फ एक गलतफहमी और डर की वजह से हैं।