Home > वायरल > 6 नहीं, 12 बच्चे पैदा करूंगा… भारत में सब फ्री है! सरकारी योजनाओं को लेकर शख्स का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

6 नहीं, 12 बच्चे पैदा करूंगा… भारत में सब फ्री है! सरकारी योजनाओं को लेकर शख्स का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

Government Schemes: सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति कह रहा है कि वह पहले से ही छह बच्चे पैदा कर चुका है और अब और बच्चे पैदा करेगा.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 19, 2025 11:06:34 PM IST



Family Planning Viral Video: जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गया है. बढ़ती हुई जनसंख्या जहां एक तरफ देश के लिए फायदेमंद भी होती है तो वहीं सिमीत संसाधन होने की वजह से परेशानी का भी सबब बन जाता है. सरकार की तरफ से भी कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं ताकी जनता को मदद मिल सके. 

अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति कह रहा है कि वह पहले से ही छह बच्चे पैदा कर चुका है और अब और बच्चे पैदा करेगा. वह कह रहा है कि भारत में खाना, शिक्षा सब कुछ मुफ़्त है. वे ज़्यादा बच्चे क्यों नहीं पैदा करेंगे?

मैं 12 बच्चे पैदा करूंगा, भारत में सब फ्री है…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the.updated.india नाम के पेज पर ये वीडियो अपलोड किया गया है. इसमें एक मुस्लिम व्यक्ति से जब रिपोटर सवाल पुछता है कि – आपके कितने बच्चे हैं, तो शख्स जवाब देता है कि उसके ‘6 बच्चे हैं और बाकी और भी बढ़ाएंगे’. शख्स ने आगे कहा कि , ‘स्कूल की पढ़ाई फ्री, ड्रेस फ्री , जूत्ते फ्री, किताबें फ्री – फिर बच्चे चाहे 10 या 12 हो जाएं’.

दिल्ली के ‘ढोलकपुर’ के बारे में कितना जानते हैं आप, अचानक क्यों हुआ सोशल मीडिया पर वायरल?

मौज आ रही है, सब कुछ फ्री है…

रिपोर्टर आगे आयुष्मान कार्ड का जिक्र करता है – जिसमें शख्स कहता है कि उसका भी आयुष्मान कार्ड बना हुआ है. शख्स आगे कहता है कि खाना भी फ्री – चावल फ्री हर चीज फ्री फिर किस चीज की परेशानी. 

शख्स ने कहा कि मौज आ रही है, 25 किलो (1 बच्चे पर 5 किलो राशन) राशन मिलता है – जिसमें 15 किलो चावल मिल रहा है और 10 किलो अनाज मिल रहा है.

सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाएं

जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान कार्ड एक स्वास्थ्य बीमा कार्ड है जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत गरीब और कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य उपचार प्रदान करता है.

इसके अलावा भारत में, शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत, 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को फ्री और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है. लेकिन इस वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति की तरफ से बोली गई बातों पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

बच्चों के पैरों में प्लास्टिक कचरा! क्रॉक्स के प्लास्टिक कचरा होने का चौंकाने वाला आरोप; Video देख उड़ जाएंगे होश

Advertisement